Wednesday , July 3 2024
Breaking News

stampede: सभा के दौरान अचानक मची भगदड़, 44 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 लोग घायल

stampede in israel:digi desk/BHN/तेल अवीव/ इजरायल में एक सभा के दौरान अचानक भगदड़ मचने के कारण 44 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबि उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां सामूहिक सभा आयोजित की गई थी। द टाइम्स ऑफ इजराइल ने कहा कि ZAKA बचाव सेवा में कहा कि कम से कम 44 लोग मारे गए।

50 लोगों को अस्पताल में चल रहा इलाज

भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल 50 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है और जिनमें 20 गंभीर हालत में हैं। बचाव सेवा दल के अधिकारियों ने कहा कि 6 हेलीकॉप्टर और दर्जनों एम्बुलेंस घायलों को अलग अलग मेडिकल सेंटर में भर्ती करा कराया गया है।

भगदड़ मचने के कारण पता नहीं

छुट्टियों मनाने के लिए सामूहिक सभा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे और अचाक इस सभा में भगदड़ कैसे मच गई, इस बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। अब स्थानीय पुलिस व जांच अधिकारी भगदड़ मचने के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

तितलियां बिना रुके अटलांटिक महासागर को करती हैं पार, वैज्ञानिकों का दावा

न्यूयॉर्क  रंग-बिरंगी तितलियों को उड़ते देखकर हर किसी का मन उमंग से भर ही जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *