Wednesday , July 3 2024
Breaking News

थोक सब्जी मंडी सुबह 9 बजे बंद कर दी जायेगी, हाथ ठेलों में 11 बजे तक मिलेंगी सब्जियां  

भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर अजय कटेसरिया ने पूर्व के जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में और सख्ती लाते हुये 22 अप्रैल से प्रतिदिन थोक सब्जी मंडी प्रातः 9 बजे बंद किये जाने के आदेश दिये गये हैं। इसी प्रकार सब्जी मंडी के नियत स्थान पर दुकानों का संचालन भी फुटकर सब्जी विक्रेता नही करेंगे। अन्य स्थानों पर कम से कम 10 फीट की दूरी में रखकर सब्जी बिक्री कर सकेंगे तथा होम डिलेवरी या हाथ ठेला के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 11 बजे तक ही सब्जी का विक्रय कर सकेंगे।

गोदाम, सायलो स्तरीय उपार्जन केंद्रों में शनिवार अवकाश के दिन भी होगी खरीदी

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 1 अप्रैल से 15 मई 2021 तक किया जा रहा है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने किसानों की सुविधा के दृष्टिगत निर्देश दिए हैं कि गोदाम और सायलो स्तरीय उपार्जन केंद्रों में शनिवार अवकाश के दिन भी खरीदी की जाए। इसी प्रकार निर्धारित समयावधि में ईद, परशुराम जयंती के अवकाश 14 मई एवं शनिवार 15 मई को शासकीय अवकाश में गेहूं उपार्जन का कार्य सहकारी समितियों, स्व-सहायता समूहों, एफपीओ द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार स्टील सायलो एवं सायलो बैग पर गेहूं उपार्जन हेतु हैण्डलिगं का कार्य मैकेनाईज्ड व्यवस्था अंतर्गत किये जाने तथा स्कंध के परिवहन की आवश्यकता न होने के कारण उपार्जन अवधि में शनिवार को गेहूं उपार्जन का कार्य किया जाए। गोदाम, सायलो स्तरीय उपार्जन केन्द्रों में (शनिवार) अवकाश के दिन भी खरीदी की जायेगी। वर्तमान में तापमान में वृद्धि होने के कारण गेहूं उपार्जन का कार्य प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक के स्थान पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 7 बजे तक (तौल पर्ची एवं खरीदी) की जावेगी। स्टील सायलो, सायलो बैग, समिति द्वारा संचालित केन्द्रों, स्व-सहायता समूहों, एफपीओ जारी आदेशानुसार कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करेगें। जो केन्द्र गोदाम या सायलो स्तरीय नही हैं, वह पूर्ववत सोमवार से शुक्रवार 5 दिन खरीदी कार्य संपादित करेंगे।

उपार्जन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन का कार्य जिले में निर्धारित उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 15 मई 2021 तक किया जाएगा। उपार्जन अवधि में उपार्जन के कार्य को सतत् रूप से निर्बाध संचालित करने और किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट सतना में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम की प्रथम पाली में प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 2ः30 बजे तक एसडीओ कृषि कार्यालय के सांख्यिकी अधिकारी पीएस तिवारी और द्वितीय पाली में अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 6ः00 बजे तक कनिष्ठ सहायक नान कामता प्रसाद तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *