Friday , November 15 2024
Breaking News

Satna: शहर की ट्रैफिक सुधारे, उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाये


कलेक्टर ने ली यातायात व्यवस्था संबंधी बैठक


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने टै्रफिक पुलिस के साथ नगर निगम के दस्ते को भी शामिल कर शहर की टै्रफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी करें। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न यातायात संबंधी बैठक में यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, डीएसपी टै्रफिक संजय खरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी अंशुमान सिंह, तहसीलदार सौरभ मिश्रा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि टै्रफिक व्यवस्था में सुधार लाने उपलब्ध सीमित संशाधनों के अनुसार बेहतर परफारमेंस देने के प्रयास करें। सुचारू यातायात के लिए जो भी व्यवस्थायें और टै्रफिक के रूल्स रेगुलेशन है उनका पालन कराये। शहर में मनचाही जगह पर वाहनों की पार्किंग रोके। सर्किट हाउस से सेमरिया चौक तक सडक पर मार्किंग लाइन के बाहर वाहनों को पार्क नहीं होने दे। टै्रफिक व्यवस्था में लगे बल को भी सेन्सेटाइज करें कि प्वाइंट डयूटी और मोबाइल डयूटी में लगे टै्रफिक कर्मियों की जिम्मेदारी है कि यातायात व्यवस्थित रूप से चले और भीड-भाड वाले इलाकों में जाम की स्थिति नहीं बने। उन्होंने कहा कि गर्ल्स कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और जिला अस्पताल के पास ठेले और गुमटी लगाने से टै्रफिक व्यवस्था खराब होती है। टै्रफिक पुलिस के साथ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों की डयूटी लगाकर समन्वय के साथ व्यवस्था में सुधार लाये। सिविल लाइन और सर्किट हाउस चौक पर प्वाइंट डयूटी के साथ मोबाइल दस्ते भी टै्रफिक व्यवस्था को जिम्मेदारी पूर्वक निभाये। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों एवं वाहन चालकों में टै्रफिक सेंस विकसित करने और नियमों के पालन के लिए आवश्यक कार्यवाहियां अमल में लायें। शहर में जो भी वैकल्पिक मार्ग आवश्यक सुधार और रोड रेस्टोरेशन नहीं होने से अनुपयोगी है उनमें सुधार कर मोटरेबल कराये।
कलेक्टर ने कहा कि शहर में रेल्वे स्टेशन तक आने वाली बसों के स्टापेज परमिट के अनुसार बीच में रुकने के नहीं होने चाहिए। बसों के प्रस्थान होने के बाद जगह-जगह नहीं रुके। शहर में चलने वाले ऑटो टैक्सी और ई रिक्शा से बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इन पर नियंत्रण बनाए रखने कलर कोड के हिसाब से जोन निर्धारित कर वैकल्पिक व्यवस्था का प्लान बनाये।
कलेक्टर ने कहा कि सर्किट हाउस, सिविल लाइन चौक सहित अन्य चौक के लेफ्ट टर्न में वाहन और ऑटो रिक्शा खड़े होने से मार्ग बंद हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस सुनिश्चित करें कि चौराहे के लेफ्ट टर्न सुचारू रूप से चलते रहें।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि व्यस्त ट्रैफिक वाले सेंसटिव प्वाइंट पर ट्रैफिक या पुलिस बल की ड्यूटी लगाये। शहर के अंदर रेल्वे स्टेशन तक जाने वाली बसें ट्रैफिक नियमों या परमिट की शर्तों की उल्लंघन करती हैं तो आरटीओ उनके परमिट कैंसिल करने का प्रस्ताव भेजे। चालानी कार्यवाही भी की जाए। शहर के संक्रीर्ण रास्तों में भी ऑटो टैक्सी और ई रिक्शा जाम की स्थिति पैदा करते हैं। ऑटो चालकों में ट्रैफिक सेंस पैदा करने माहौल बनाये। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही अमल में लाये। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिस अतिक्रमण दस्ते, आरटीओ एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संदेशों एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सुझाव दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौराहे की प्वाइंट ड्यूटी पर लगा सिपाही एक जगह खड़े नहीं रहे, मूवेबिल रहे। चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू चले यह उसकी जिम्मेदारी है। आरटीओ ने बताया कि सूत्र सेवा की बसें सहित लगभग 50 बसे स्टेशन तक शहर के अंदर पहुंचती हैं। इन बसों के स्थानक के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित किया जाएगा। इन बसों का परमिट रेल्वे स्टेशन से सवारी लेकर गंतव्य तक जाने में कहीं भी रुकने का प्रावधान नहीं है। बैठक में सूत्र सेवा की बसों के स्थानक के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक के सामने का मैदान और शहर के मुख्य मार्गों का ट्रैफिक लोड कम करने सिविल लाइन से ओव्हर ब्रिज के नीचे से रेल्वे कॉलोनी होकर व्यंकट एक स्कूल तक जाने वाली सड़क और बीईओ ऑफिस सोहावल व्यंकट क्रमांक 2 के पास से गर्ल्स कॉलेज सतना तक जाने वाली सड़कों को सुधार कर वैकल्पिक मार्गों के रूप में उपयोग करने का सुझाव दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कल, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, CM यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *