Wednesday , January 29 2025
Breaking News

Satna: जनजातीय समुदाय को योजनाओं का लाभ दिलाने 15 से 26 नवम्बर तक लगेंगे कैम्प


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस के उपलब्ध में धरती आभा जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जनजातीय समुदाय को व्यक्तिगत हितलाभ दिलाने के लिए 15 से 26 नवम्बर तक कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
मैहर कलेक्टर रानी बाटड द्वारा जारी आदेशानुसार 15 नवम्बर को शुभारंभ अवसर पर आदिवासी नायकों को सम्मानित करने के लिए गौरव दिवस समारोह, आधार कार्ड कैम्प, जागरूकता रैली तथा उन्नत ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 16 नवम्बर को जनजातीय समुदाय के लिए समग्र आईडी कैम्प, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं शैक्षिक जागरूकता, 17 नवम्बर को आयुष्मान भारत कैम्प, आधार से बैंक खाता जोडने का कैम्प, पोस्टर एवं बैनर वितरण, 18 नवम्बर को वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन सहायता कैम्प, राशन कार्ड सुधार कैम्प, कौशल विकास प्रशिक्षण, 19 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास कैम्प, समग्र और आधार सुधार कैम्प, वित्तीय साक्षरता कार्यशाला, 20 नवम्बर को शिक्षा और छात्रवृत्ति शिविर, उज्जवला योजना शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, 21 नवम्बर को आधार एवं आयुष्मान कार्ड कैम्प, आधार से बैंक खाता लिंकिंग, ग्राम सभा एवं समुदायिक बैठकें, 22 नवम्बर को समग्र और आयुष्मान कार्ड का संयुक्त कैम्प, बैंकिंग सेवा केन्द्र, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, 23 नवम्बर को राशन कार्ड और वितरण सुधार, महिला स्व-सहायता समूह के लिए बैठक, कौशल विकास कार्यक्रम, 24 नवम्बर को वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन योजना, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम, स्थानीय शिल्प और हैण्डलूम प्रदर्शनी, 25 नवम्बर को शिक्षा जागरूकता अभियान, आधार एवं समग्र कार्ड की संयुक्त सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा 26 नवम्बर को विशेष समापन कैम्प प्रशंसा एवं सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जनजातीय समुदाय के लिए किया जायेगा।

धरती आभा जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का लाइव प्रसारण
15 नवम्बर को टाउन हाल में

जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि पीएम जनमन अभियान के आधार पर धरती आभा उन्नत ग्राम अभियान योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 15 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे टाउन हाल सतना में देखा जायेगा।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी आज सतना आयेंगी

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 14 नवम्बर को प्रातः 6.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी।

मतदाता सूची में नाम जुडवाने, युवा मतदाताओं को करें प्रेरित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्य संपादित किया गया है। आयोग द्वारा सतना एवं मैहर जिले के अंतर्गत पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयु वर्ग के लगभग 28528 युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोडे जाने की कार्यवाही जायेगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने कुल सचिव महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, कुल सचिव एकेएस विश्वविद्यालय सतना, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि महाविद्यालयों/विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है या हो रही है। ऐसे सभी पात्र छात्र-छात्राओं के नाम 28 नवम्बर 2024 के पूर्व मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि आयोग द्वारा 18-19 आयु वर्ग के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। इसके साथ ही महाविद्यालयों/विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं/कैम्पस एम्बेसडरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराये जाने के लिए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही संस्थाओं में शपथ के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये। इस संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यालय के ईमेल आईडी क्मवेंजदं01/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराये।

चित्रकूट के समस्त फीडरों की सप्लाई आज प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के कार्यपालन अभियंता पंकज द्विवेदी ने बताया कि 14 नवम्बर को 132 केव्ही उपकेन्द्र मझगवां में 40 एमव्हीए बीबीएल ट्रांसफार्मर का पोस्ट-मानसून मेंटीनेंस किये जाने का प्रावधान बनाया गया है। जिसमें 33 केव्ही कोठी, 33 केव्ही बरौंधा, 33 केव्ही चित्रकूट फीडर को ऊर्जित करने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र कोठी, बरौंधा, चित्रकूट, रजौला, प्रमोद वन एवं मझगवां से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों की सप्लाई प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

जागरूकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम- कलेक्टर

जागरूकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम- कलेक्टर देश की प्रगति के दो महत्वपूर्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *