Thursday , August 14 2025
Breaking News

Satna: उप मुख्यमंत्री ने किया अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या पीठ आवासीय विद्यालय उतैली में 35वें अखिल भारतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस समारोह का भव्य शुभारंभ गुरूवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार सहित गणमान्य जन व खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में देश भर के 810 एथलेटिक्स भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में चक्का फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक और दौड आदि खेल शामिल किये गये हैं।

कलेक्टर ने भ्रमण कर देखी तैयारी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 27 अक्टूबर को सतना जिले के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गुरूवार को अधिकारियो के साथ किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।

मैहर कलेक्ट्रेट में खुला निवेश प्रोत्साहन केंद्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव रीवा में 23 अक्टूबर के अवसर पर प्रत्येक जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्रों का ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया जाकर केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय मैहर में निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के प्रारंभ होने से जिले के उद्योगपतियों एवं निवेश कर्ताओं को निवेश संबंधी समस्त जानकारियों एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु आवश्यक सुविधाएं एवं सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। जिसके लिए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निवेश प्रोत्साहन केंद्र से संपर्क करने हेतु दूरभाष नंबर 07674-299250 होगा। इस नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु सहायता प्राप्त की जा सकेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *