सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार राज्य में संपदा 2.0 के अंतर्गत घर बैठ सुविधा के तहत दस्तावेजों का पंजीयन किये जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। सतना जिले में उप पंजीयक कार्यालय में संपदा 2.0 के अंतर्गत रिमोट पंजीयन के माध्यम से घर बैठे प्रथम दस्तावेज का संपादन किया गया। साथ ही ऑफिस बेस्ड प्रथम विलेख भी इस दौरान पंजीबद्ध हुआ। सेवा प्रदाता श्री सुमित अग्रवाल पिता श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा पहली रजिस्ट्री करवाई गयी एवं भ्रगवंश उर्फ दादू पांडेय द्वारा प्रथम घर से वीडियो बेस्ट पावर आफ अटार्नी करवाई गई। उप पंजीयक सुश्री अनीता रैदास द्वारा जिला पंजीयक डॉ कीर्ति सिंह एवं एपी जबलपुर जोन के मार्गदर्शन में उक्त प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपादित की गई। ई-दक्ष केन्द्र, सतना के मास्टर ट्रेनर सतीश पाण्डेय एवं डॉ. ऋतुराज रूसिया’ को सफल प्रशिक्षण के लिए प्रसंशा प्रत्र भी जिला पंजीयक द्वारा सफल ट्रेनिंग प्रदाय करने के लिए प्रदान किया गया। अभी हाल ही में संपदा 2.0 पोर्टल का समस्त प्रदेश में शुभारंभ हुआ था इसी क्रम में अभी संपदा 1 एवं 2 दोनों पोर्टल चालू हैं महानिरीक्षक पंजीयक एवं डीआईजी जबलपुर जोन के निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा विलेख संपदा 2.0 से कराया जाने हेतु आम जन से अपेक्षा की जा रही है।
एसडीएम अमरपाटन ने रचित किया मैहर गान
मैहर जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने मैहर जिले की महिमा का बखान करते हुए मैहर गान की रचना की है। बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम अमरपाटन श्रीमती आरती यादव द्वारा रचित मैहर गान “हे मां शारदम“ को कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ के समक्ष प्रस्तुत कर सप्रेम भेंट किया गया। इस मैहर गान में जिले की सारी उपलब्धियों को एक साथ समाहित करते हुए रचना की गई है। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह एवं डीपीओ गणेश पाण्डेय उपस्थित रहे।