सांसद ने किया 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बास्केट बाल-19 वर्ष बालक/बालिका) का भव्य शुभारंभ सोमवार को सांसद गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में विट्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही सतना में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के 19 वर्ष आयुवर्ग के 240 बालक-बालिकायें हिस्सा ले रहें हैं।
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किये जाने पर प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेलों में विशेष उपलब्धि हासिल करें। उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसा क्षेत्र है। जहां अपनी प्रतिभा के दम पर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। खेल के माध्यम से अल्प समय में ख्याति भी प्राप्त होती है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सतना जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर खेल मैदानों और स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया खेलो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके माध्यम से देश के नवोदित खिलाडियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान बौद्धिक विकास के साथ ही छात्रों को शारीरिक और सर्वांगीण विकास के लिये खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना जरुरी होता है। उन्होने कहा कि सतना जिले को हर वर्ष राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये मेजबानी का अवसर मिलता है। यह हम सब के लिये गौरव की बात है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बालक-बालिकाओं से कहा कि खेल की भावना के साथ बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अच्छी उपलब्धियां हासिल करें। इसके पहले छात्र-छात्राओं के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सांसद गणेश सिंह ने 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की और खेल मशाल प्रज्जवलित कर खिलाड़ियों को सौंपी। उन्होने खेल प्रतियोगिता का ध्वज आरोहण कर खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने खेल प्रतियोगिता के प्रतिवेदन और रुपरेखा की जानकारी दी।
शुभारंभ अवसर पर 10 संभागों के खेल प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जयनारायण पांडेय ने किया। इस मौके पर विट्स ग्रुप के डायरेक्टर सुनील सेनानी, राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक प्रभात चतुर्वेदी, आईपी तिवारी, एडीपीसी आलोक सिंह, गिरीश अग्निहोत्री, सेवा निवृत्त प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, बीईओ कुमकुम भट्टाचार्य, सहायक संचालक किरण अवस्थी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, रविशंकर, धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
मातृ शक्ति स्वस्थ्य होंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ्य रहेगा-प्रतिमा बागरी
राज्यमंत्री ने किया शिवराजपुर और नागौद में मैदानी कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि मातृ शक्ति जब स्वस्थ्य और सशक्त होगी तो पूरा परिवार भी स्वस्थ्य रहेगा। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी सोमवार को ग्राम पंचायत भवन शिवराजपुर और जनपद नागौद में आयोजित मैदानी स्तर के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित कर रही थी।
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की पहल पर मैदानी स्तर की महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य और पोषण की सेवा देने वाली विभागीय महिला कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। रैगांव विधानसभा में सोहावल, कोठी, शिवराजपुर, नागौद के अलावा इस तरह के शिविर रैगांव और सिंहपुर में भी लगाये जायेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि महिलायें किसी भी परिवार की महत्वपूर्ण धुरी होती है। वह अपने पोषण और स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर परिवार के प्रत्येक सदस्य का ख्याल रखती है। मैदानी क्षेत्र पर कार्य करने वाली एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य विभागों की महिला कार्यकर्तायें जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सेवा कार्य में रहती है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय की आम बीमारी ब्लड प्रेसर, सुगर, एनीमिया सहित ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल कैंसर की प्राथमिक जांच की सुविधा इन शिविरों में दी जा रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि इन तीन प्रकार के कैंसर की जानकारी प्राथमिक स्टेज में हो जाने से इनका उपचार और निदान भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं से इन शिविरों में उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की। जनपद पंचायत नागौद और शिवराजपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर महिला कर्मियों यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं सहित समस्त महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। इसी तरह आगामी समय में भी विधानसभा के अलग-अलग स्थानों में “निः शुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर“ का आयोजन किया जायेगा। राज्यमंत्री ने सभी माताओं-बहनों से अपील की है कि शिविर में सम्मिलित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ अवश्य लें।
सितपुरा के समस्त फीडरों की सप्लाई आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा बताया गया कि 220 केव्ही उपकेन्द्र एमपीपीटीसीएल सतना (सितपुरा) में 33 केव्ही पन्ना फीडर के जंफर हॉट पाइंट एवं उपकेन्द्र में अन्य मेंटीनेंस कार्य किये जाने है। जिसमें 33 केव्ही सितपुरा, 33 केव्ही उचेहरा, 33 केव्ही पन्ना, 33 केव्ही पीआईजीसीएल, 33 केव्ही जैतवारा को ऊर्जित करने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सितपुरा, बरेठिया, सोहावल, बरा, रामपुर 84, एवं भर्जुना से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों की सप्लाई 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।