Saturday , April 12 2025
Breaking News

अलवर में स्क्रैप गोदाम से एक हजार किलो कॉपर वायर चोरी

अलवर

शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित सामोला चौक के पास एक स्क्रैप गोदाम से अज्ञात चोरों ने करीब एक हजार किलो कॉपर वायर चोरी कर लिया। चोरी गए तांबे के वायर की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है। यह वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है, जिसने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात मैसर्स दिनेश अग्रवाल के स्वामित्व वाले गोदाम में हुई। गोदाम मालिक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रात को हमेशा की तरह गोदाम बंद कर वे घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और भीतर रखे कॉपर वायर चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि गोदाम में और भी लाखों रुपये का स्क्रैप पड़ा था लेकिन चोरों ने केवल कॉपर वायर को ही निशाना बनाया।

अग्रवाल ने बताया कि दरअसल कॉपर वायर महंगे दामों में आसानी से बिक जाता है और इसका खरीददार ज्यादा पूछताछ नहीं करता, इसलिए चोरों को इससे तगड़ा मुनाफा होता है। शायद यही सोचकर चोरों ने इस पर धावा बोला। सुबह गोदाम खोलने पर चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद गोदाम मालिक ने अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

दिनेश का कहना है कि इस क्षेत्र में इस तरह की यह पहली चोरी की घटना है, जिसके बाद अब वे गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

गौरतलब है कि हाल ही में शहर में ट्यूबवेल से वायर चोरी की घटनाएं भी सामने आई थीं। अब बड़े स्क्रैप गोदाम भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं, जिससे पुलिस की सुरक्षा व गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री ने कहा- शिक्षा से ही अज्ञानता के अंधेरे को मिटाया जा सकता है और समाज को सशक्त बनाया जा सकता है

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महान शिक्षाविद् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *