Wednesday , September 25 2024
Breaking News

प्रेस कॉन्फ्रैंस दौरान राज कमल चौधरी राज्य आयोग कमिशन ने पंचायती चुनाव का ऐलान किया, 15 अक्तूबर को होंगे

पंजाब
पंजाब में ग्राम पंचायती चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बता दें कि गांवों में जिस दिन पंचायती चुनाव होते हैं उसी दिन शाम तक इनका नतीजा भी घोषित कर दिया जाता है। पंजाब में पंचायती चुनाव का आज ऐलान हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रैंस दौरान राज कमल चौधरी राज्य आयोग कमिशन ने पंचायती चुनाव का ऐलान कर दिया है।

पंजाब में त्योहारों व धान की कटाई को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायती चुनाव  शैड्यूल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर 2024 को पंचायती चुनाव होंगे, जिसके नोमिनेशन 27 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होगी और 7 अक्तूबर को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। बता दें नोमिनेशन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होगा। 15 अक्तूबर को चुनाव होंगे, इस दौरान पोलिंग का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा इसके बाद नतीजा घोषित होगा।

राज्य आयोग कमिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट बाक्स के जरिए की करवाए जाएंगे, नोटा की तरफ से बैलेट पेपर ऑप्शन रखी गई है।  बैलेट पेपर 2 तरह के होंगे, जिसमें सरपंचो के लिए गुलाबी (Pink) व पंचो के लिए सफेद (White)पेपर होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के सिंबल की लिस्ट जिले के डीसी को भेज दी गई है, सरपंचों व पंचों के लिए अलग-अलग सिंबल बनाए गए हैं। सरपंचो के लिए 38 सिंबल और पंचों के लिए 70 सिंबल होंगे। चुनावों में सरपंचों के लिए 40 हजार व पंचों के लिए 30 हजार खर्ते की लिमिट है। इसके साथ ही नॉमिनेशन के लिए 100 रुपए फीस व एसी/बीसी को 50 रुपए देनी होगी। सर्व सम्मति से सरपंच चुनने वाले गांव में कोड ऑफ कंडक्ट नहीं लगेगा। गौरतलब है कि ग्राम पंचायती चुनाव की सूची अलग होती है, पंजाब में 13,237 ग्राम पंचायतें 19110 पोलिंग बूथ बनेंगे, मतदाता 1 करोड़ 33 लाख 97 हजार 932 हैं।

About rishi pandit

Check Also

BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर जब्त किए गोल्डन तीतर, अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी के प्रयास को किया विफल

कोलकाता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी के प्रयास को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *