सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर में 3 अक्टूबर से चलने वाले शारदेय नवरात्रि मेले के दौरान श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए मां शारदा मंदिर के गर्भ गृह के अंदर से वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति मैहर ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। प्रशासक ने इस दौरान प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरिकों से मां शारदा देवी के दर्शन एवं व्यवस्था के लिए वीआईपी सुविधा की मांग नहीं करने का अनुरोध किया है।
मैहर में नवरात्रि के दौरान मांस-मछली विक्रय पर रोक
मैहर में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदेय नवरात्रि मेला संचालित रहेगा। मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग द्वारा घोषित धार्मिक नगरी में मां शारदा देवी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु मैहर आते है। नवरात्रि मेला के दृष्टिगत एसडीएम मैहर विकास सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक मांस-मछली और अण्डे के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज उचेहरा में
शासकीय आईटीआई सतना एवं जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये सतना एवं मैहर जिले की समस्त शासकीय आईटीआई संस्थाओं में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक सतना एवं मैहर जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में अलग-अलग तिथियों में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस सिंगरौली में सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद के लिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 26 सितंबर को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 27 सितंबर को शासकीय आईटीआई नागौद, 30 सितंबर को शासकीय आईटीआई रामनगर, 1 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 3 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई मैहर, 4 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई सतना में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयु 19 से 40 वर्ष आयुवर्ग तथा 10वीं पास/फेल, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अनूप सिंह बैस मो. 7470803157 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।