Saturday , December 28 2024
Breaking News

Satna: स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत की गई सफाई


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/
प्रदेश में आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत बुधवार को विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भुमकहर में निर्मित मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार केन्द्र की साफ-सफाई की गई। ग्राम में स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता से संवाद अन्तर्गत सरपंच श्रीमती शांति चौधरी द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नोडल पीसीओ रमेश शुक्ला, ग्राम पंचायत सचिव सत्यभान सिंह, ग्राम रोजगार सहायक रेनू गर्ग, आंगनवाडी सहायिका पूजा गर्ग, रामनरेश चौधरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत मझगवां के कार्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत मझगवां के कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद पंचायत मझगवां कार्यालय में सीईओ सुलभ सिंह पुषाम ने स्वच्छता सहित सभी विभाग प्रमुखों ने जनपद परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वच्छता के नारे लगाकर कचरा फेकना मना है एक कदम स्वच्छता की ओर की तख्ती लगाकर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। जिससे प्रेरणा पाकर नागरिक स्वच्छता को अपनाएं और अपने आस-पास के वातावरण या परिसर को साफ सुथरा रखें। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजनों उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित

स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद नागौद द्वारा निकाय स्तर में कार्यरत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में समस्त सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा किया गया। समस्त सफाई मित्रों का ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई। इस दौरान प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सकों द्वारा सफाई मित्रों को दवाइयों का वितरण किया गया एवं स्वास्थ्य उपचार संबंधी सलाह दी गई। चिकित्सकीय शिविर के दौरान 89 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. प्रमोद प्रजापति सहित नगर परिषद नागौद के अधिकारी एवं कर्मचारी व अस्पाताल का स्टॉफ उपस्थित रहा।

मैहर न्यास मण्डल की बैठक आज

सतना जिले से पृथक नवीन जिला मैहर गठन किये जाने के फलस्वरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 के तहत जिला खनिज प्रतिष्ठान मैहर के न्यास मण्डल एवं कार्यपालिक समिति के गठन हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मैहर के न्यास मण्डल की प्रथम बैठक 26 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष न्यास मण्डल रानी बाटड की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में अपने विभागीय प्रस्ताव के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *