Thursday , November 28 2024
Breaking News

विधायक रामबाई का पति को संदेश, प्लीज ठाकुर साहब आप सरेंडर हो जाइए, न‍िवास पर पुलिस की द‍ब‍िश

Pathariya mla rambai message to husbend:digi desk/BHN/दमोह, देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपित पथरिया विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस के लगातार प्रयास के बाद अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन अब विधायक रामबाई ने खुद मीडिया के माध्यम से अपने पति से सरेंडर करने का अनुरोध किया है। रामबाई ने मीडिया के समक्ष अपने पति को ठाकुर साहब कहकर संबोधित करते हुए कहा है कि वह चाहती हैं कि शीघ्र ही वे पुलिस या न्यायालय में पेश हो जाएं। उन्होंने इसके पीछे एक कारण यह बताया है कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में जो उनकी जमानत याचिका लगी हुई है यदि वह न्यायालय में पेश नहीं होंगे तो वह याचिका खारिज हो सकती है, जिससे उन्हें नुकसान होगा। वहीं पथर‍िया व‍िधायक रामबाई के घर पुलिस ने आज दबि‍श दी। गौपुरा न‍िवास पर भारी पुलिस बल तैनात है पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ल‍िया।

रामबाई ने यह भी कहा है कि वह किसी के दबाव में ऐसा नहीं कह रही हैं, वह वास्तव में चाहती हैं कि उनके पति न्यायालय में पेश हो जाएं या फिर पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दे दें। बता दें कि पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है और इतने बड़े इनाम की राशि पर यदि आरोपित पुलिस के सामने आता है और जवाबी प्रतिक्रिया देता है तो पुलिस उसका एनकाउंटर भी कर सकती है, संभवत रामबाई को यह डर भी सताने लगा है। क्योंकि जिला पुलिस भले ही आरोपित को गिरफ्तार करने के दौरान सख्ती से काम ना लें, लेकिन एसटीएफ एनकाउंटर जैसी घटना को अंजाम दे सकती है।

 गोविंद सिंह के अवैध कब्जे पर कार्रवाई

इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधायक रामबाई परिहार के पति के द्वारा हिनौता गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए जा रहे एक वेयर हाउस के निर्माणाधीन हिस्से को तोड़ दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार आरोपित के अवैध कब्जों की तलाश में जुटी है, जिसमें राजस्व अमला प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है। इसके बाद भी जहां-जहां पुलिस व प्रशासन को आरोपितों के अवैध कब्जे की सूचना मिलेगी उन सभी को तोड़ा जाएगा। इसी क्रम में इस सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन वेयरहाउस को भी तोड़ा गया है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *