Thursday , November 28 2024
Breaking News

Google Chrome हुआ अपडेट, अब सर्चिंग में होगी आसानी, प्रीव्यू पेज का ऑप्शन भी जुड़ा

Google Chrome updete:digi desk/BHN/ गूगल ने अपने ब्राउजर क्रोम में नया अपडेट किया है। जिसके बाद से यूजर्स किसी पेज को ओपन करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं। यह नया फीचर गूगल क्रोम के एंड्रॉइंड वर्जन पर आया है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार क्रोम ने पेज के लिए मिलने वाले मेन्यू में प्रीव्यू पेज का ऑप्शन भी एड किया है। ऐसे में अब लोग किसी पेज को बिना खोले जान लेंगे कि वह कैसा दिखता है। इससे समय बचेगा और इंटरनेट डेटा की बचत होगी।

कैसा करेगा काम नया फीचर

प्रीव्यू पेज का ऑप्शन के लिए यूजर को किसी लिंक पर प्रेस करके रखना होगा। यह फीचर open in incognito mode और copy link बीच होगा। गूगल की नई सुविधा में किसी वेब पेज का प्रीव्यू दिखाएगा। प्रीव्यू में वेबसाइट का नाम और डोमेन भी दिखाई देगा। पेज को नए टैब में ओपन करने के लिए अलग से एक बटन होगा। प्रीव्यू देखने के बाद उसे क्लोज करने के लिए राइट साइड में दिए गए बटन को दबाना पड़ेगा।

गूगल के नए वर्जन में उपलब्ध

नया फीचर गूगल क्रोम के नए वर्जन एंड्रॉइड 89 पर है। कंपनी इस नए फीचर पर पिछले दो साल से काम कर रही थी। गूगल इससे एपल आईओएस वर्जन के लिए कब लाएगा, इसकी पुष्टि नहीं की है। क्रोम के नए अपडेट से सर्चिंग स्पीड बढ़ेगी।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *