Thursday , November 28 2024
Breaking News

Weather Update: प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में आज और कल पड़ सकती हैं बौछारें

MP Weather Update:digi desk/BHN/ राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार के अलावा बुधवार को भी बरसात होने के आसार हैं। बुधवार से वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने के कारण मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में तो बढ़ोतरी होने लगेगी, लेकिन रात में पारा लुढ़कने लगेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान भिंड में दो और बेगमगंज में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मंगलवार को भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं और खंडवा, खरगोन जिले में गरज-चमक के साथ बरसात होने की संभावना बनी हुई है। इन स्थानों में बुधवार को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि की भी आशंका बनी हुई है।

क्यों हो रही है बरसात

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। साथ ही सोमवार को दक्षिणी मध्य प्रदेश पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात अब विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर सक्रिय हो गया है। इन तीन वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मध्य प्रदेश के वातावरण में नमी आ रही है। इससे बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है। शुक्ला के मुताबिक बुधवार से ये वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने लगेंगे। इससे 25 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा। बादल छंटने के कारण धूप में तल्खी बढ़ने लगेगी। साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। उधर हवा का रुख उत्तरी होने से रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही

कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही डीएपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *