भोपाल। बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस ताकतवर मौसम प्रणाली के रविवार तक उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से रविवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। इन स्थानों पर कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
मानसून सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में अरब सागर में बने तूफान से नलिया, मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए रविवार को उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा पर पहुंचेगा।
इसके असर से रविवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। इन स्थानों पर कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शेष क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
कहां कितनी वर्षा
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उज्जैन में 23, नौगांव में 19, खरगोन, गुना एवं मलाजखंड में पांच, खंडवा में तीन, नर्मदापुरम एवं इंदौर में दो ,सीधी में एक और धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।