सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर 31 अगस्त को जिले के सभी 2054 आंगनवाडी केन्द्रों, परियोजना एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय परिसर तथा जवाहर नगर आंगनवाडी केन्द्र में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 1 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे माह जिले के सभी आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।