सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विमुक्त दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कालेज आफ एक्सीलेंस) के अटल सभागार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विमुक्त घुमन्तु समाज के अध्यक्ष सीएल पाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवेश सिंह बघेल, एनएसएस की जिला संगठक डॉ. क्रान्ति मिश्रा, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग केके शुक्ला सहित विमुक्त, घुमन्तु समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विमुक्त, घुमन्तु समाज के पदाधिकारियों तथा लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बडी स्क्रीन पर देखा व सुना गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विमुक्त, घुमन्तु समाज के सामाजिक शैक्षणिक व आर्थिक विकास हेतु की गई घोषणाओं व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा कर समस्या निवारण के लिए प्रत्येक जनपद स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। विभागीय योजनाओं में विमुक्त घुमन्तु समाज हेतु संचालित योजनाएं में छात्रावास योजना, बस्ती विकास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजना आदि की जानकारी दी गई।
पोषण माह के शुभारंभ पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण
राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर 31 अगस्त को जिले के सभी 2054 आंगनवाडी केन्द्रों, परियोजना एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय परिसर तथा जवाहर नगर आंगनवाडी केन्द्र में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 1 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे माह जिले के सभी आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।