सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को कलेक्टर रानी बाटड ने प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक दूरभाष नंबर 07674-299232 के माध्यम से जिले भर से स्थानीय नागरिकों के द्वारा की गई 9 शिकायतो को ध्यानपूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने हाईस्कूल भटीगवां के ग्राउंड में पानी भरने, प्राइवेट सवारी बस मालिको द्वारा मनमाना किराया लेने, सरकारी अस्पताल में दान किए गए प्राइवेट वार्ड में कबाड़ भरने, बाजार में अवैध अतिक्रमण, प्राइवेट जमीन पर कब्जा करने, घुनवारा से बसौरा रोड के निर्माण, मीसा बंदी कार्ड बनाने, यूनियन बैंक में बचत खाते में पैसा बैंक द्वारा रोक लगाने, मुकुंदपुर से अमरपाटन की बीच बना पुल क्षतिग्रस्त के संबंध में शिकायते प्राप्त की गई।
ग्राम बैहार में आधारकार्ड अपडेशन का लगाया गया शिविर
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम जनमन योजना में मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेष शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान पी.एम. जनमन 2 के तहत शुक्रवार को आधार कार्ड अपडेशन हेतु बैहार के ग्राम पंचायत सेमरा में कैम्प के आयोजन किया गया। इस दौरान आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के तहत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों को आधारकार्ड अपडेशन हेतु सी०एस०सी० (कॉमन सर्विस सेंटर) एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम मैहर विकास सिंह, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे, नायब तहसीलदार सुनील द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वाक रेस खेल का आयोजन आज
खेल और युवा कल्याण मंत्रालय एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल पखवाडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वॉक रेस का आयोजन किया जायेगा।