सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ खेल और युवा कल्याण मंत्रालय एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल पखवाडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 अगस्त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बास्केटबाल तथा 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वॉक रेस का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम बैहार में आधारकार्ड का शिविर आज
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा वीसी में दिये गये निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना में 23 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेष शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग मैहर द्वारा क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की चिन्हित पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। जिसमें 30 अगस्त को आधारकार्ड, 31 अगस्त को पशुपालन एवं डेयरी तथा 1 सितंबर 2024 को समग्र शिक्षा के विशेष शिविर आयोजित किये गये है।
नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 10 नये आश्रय स्थल प्रारंभ
प्रदेश में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 10 नये आश्रय स्थल प्रारंभ किये गये हैं। यह आश्रय स्थल भोपाल, चित्रकूट, सागर, ओरछा, भैरूंदा, मैहर, मंडीदीप, खुरई, देवास और दमोह में शुरू किये गये हैं। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में शहरी बेघरों के लिये आश्रय स्थल का निर्माण एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किया जा रहा है। आश्रय स्थल में गरीबों को बुनियादी सुविधाओं जैसे हवादार कमरे, पलंग, गद्दा, तकिया, चादर, स्वच्छ पेयजल, पर्सनल लॉकर, मनोरंजन के लिये टीवी, प्राथमिक उपचार किट एवं प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 62 नगरीय निकायों में 120 आश्रय स्थल संचालित हैं।
दीनदयाल रसोई योजना
विभाग द्वारा निर्धन वर्ग के लिये दीनदयाल रसोई योजना भी संचालित की जा रही है। इसका लाभ शहरी गरीब और बेघर लाभार्थियों को दिया जा रहा है। योजना में नाम मात्र की राशि 5 रूपये में प्रति थाली उपयोगकर्ता को प्रदान की जा रही है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #satna #satnampnews #satnavindhyanews #sports #sportsnews #sportsnewssatna #ssatnavindhya mp
Check Also
Shahdol: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कल, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, CM यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे
शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित …