सतना। सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शर्मा को सोमवार को दुखद निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके चलते श्री शर्मा को भोपाल स्थित बंसल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी असमायिक निधन हो गया। व्यवहार कुशल एवं मृदुभाषी किशोर शर्मा के निधन से हर कोई स्तब्ध है। उन्हें मंगलवार को भी श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा। कालेज के दिनों में उनके सहपाठी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश गर्ग ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सतना मोटर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष किशोर शर्मा का असामायिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है,जिसकी भरपाई नही हो सकती। दुख की इस घड़ी उनके जानने वाले एवं पूरा शहर उनके परिवार के साथ है। श्री गर्ग के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र,एड.विनोद द्विेदी,एड.नागेंद्र मिश्र,एड.लालजी पांडेय,दयाराम चौधरी,इमरान सिद्दकी,आर.एन. पटेल,बाला शुक्ला, सनत शुक्ला,के.के. सिंह, गुलाब सोनी,धीरज त्रिपाठी एवं राजकुमार तिवारी ने स्व. किशोर शर्मा को शोकसंतप्त श्रदधांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और इस असीम दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …