
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को मैहर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मैहर के पूरे जिले में बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अतिरिक्त नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी सहित विभागीय अधिकारी एवं नगरीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अमरपाटन में निकाली गई बाइक रैली
शासन के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को अमरपाटन पुलिस द्वारा तिरंगा झंडे के साथ बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली थाना परिसर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए थाने पहुँची। तिरंगा यात्रा बाइक रैली में एसडीओपी शिव कुमार सिंह, थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी पुलिस बल सहित नगर के समाजसेवी युवा शामिल हुए।
जिला और विकासखण्ड मुख्यालयों पर 13 अगस्त को होगी तिरंगा यात्रा
राज्य शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा, मैराथन, बाइक रैली, साईकिल रैली, कार रेस आदि के आयोजन किये जा रहे है। सतना जिले में जिला स्तर और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। सतना जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल के बाद 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से सिविल लाइन चौपाटी सतना तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को सभी संघ, संस्था, विभाग से सम्पर्क कर अधिकाधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने और तिरंगा यात्रा के पूर्व सभी प्रतिभागियों की आनलाइन इन्ट्री कराने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस, नगर पालिक निगम, चिकित्सा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, शासकीय स्वशासी महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, जिला अधिकारी एनएसएस, एनसीसी अधिकारी उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग, जिला स्काउट एवं गाइड, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, सीईओ स्मार्ट सिटी, जिला खेल एवं युवा कल्याण, अध्यक्ष, सचिव खेल संघ और जनसम्पर्क विभाग को तिरंगा यात्रा के आयोजन संबंधित दायित्व सौंपे है।
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल में
प्रभारी सहायक श्रमायुक्त हेमंत कुमार डेनियल ने बताया कि 12 अगस्त 2024 से कार्यालय सहायक श्रमायुक्त अब नवीन कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल, खाद्य विभाग के ऊपर संचालित हो गया है।
जैतवारा के तीन फीडरों की सप्लाई आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के कार्यपालन अभियंता पंकज द्विवेदी ने बताया कि 220 केव्ही उपकेन्द्र सतना अंतर्गत 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर के परीक्षण/रख-रखाव एवं उपकेन्द्र में अन्य कार्य हेतु मेंटीनेंस का कार्य किया जाना है। जिसमें 33 केव्ही जैतवारा से ऊर्जित होने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र रामपुर चौरासी, भर्जुना एवं बरा से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों की सप्लाई प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।