सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को सावन माह के अवसर श्री मरकंडे मन्दिर में प्रसाद चढ़ाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया। श्री मंगला गौरी हरियाली तीज और मित्रता दिवस ढोलक मजीरा के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे फ्रेन्डस शिपबैड बनाओ और हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगित रखी गई जिसमे सभी उपस्थित बहनो ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की संभागीय अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल सचिव सोनल गोइनका जिला अध्यक्ष स्वेता अगवाल नगर अध्यक्ष माया अग्रवाल सचिव एकता अग्रवाल सीमा, जया मिताली मृदुत रश्मि आदित् अग्रवाल सरिता अग्रवाल की विशेष उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
