समय सीमा की बैठक में निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बारिश के मौसम में सभी अधिकारियों को एलर्ट मोड पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा या बाढ की स्थिति में स्कूल, आंगनवाडी, सामुदायिक भवन या अन्य कोई भी भवन जो जर्जर हो या दुर्घटना संभावित हो वहां कोई गतिविधियों का संचालन नहीं किया जाये। सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अतिवर्षा और जल भराव के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नदी, नालों, जलाशयों और झरनों के जल स्तर पर नजर रखे तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकने आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसडीएम एपी द्विवेदी, जीतेन्द्र वर्मा, आरएन खरे, सुधीर बेक, नीरज खरे, राहुल सिलाडिया, सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ, विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ बारिश के समय अपने निचले स्तर के सूचना तंत्र मजबूत करें ताकि कोई भी जानकारी जिला स्तर पर तत्काल पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय, जनपद सीईओ और शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी स्कूलों को चेक कर ले। शाला भवन सहित उसके आस-पास भी कोई ऐसी इमारत या भवन नहीं हो जिसके गिरने से अप्रिय घटना घटित हो। सभी 2860 स्कूलों के प्राचार्य और प्रधानाचार्य से इस आशय का प्रमाण पत्र लें कि स्कूल भवन और उसके आस-पास कोई भी इमारत नहीं है, जो बरसात में गिर सकें। आंगनवाडी केन्द्र, सामुदायिक भवन सभी शासकीय भवन एवं जर्जर क्षति ग्रस्त निजी भवनों का चिन्हांकन कर ले और उन्हें डिसमेंटल करने या बैरिकेट लगाकर सुरक्षित करने की कार्यवाही करे। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक और पैरामेडीकल स्टाफ जिसकी नियुक्ति है वह मुख्यालय पर मिलने चाहिए। चिकित्सक और स्टाफ के डयूटी में नहीं रहने पर सीएमएचओ उनके खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि असावधानी बस कोई अप्रिय दुर्घटना होने पर संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि आरबीसी के राहत प्रकरणों में शीघ्रतापूर्वक 3 दिवस के भीतर सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जुलाई माह की प्राप्त कुल 11908 शिकायतों के 27 प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ 58.14 कुल वेटेज स्कोर प्राप्त कर जिला 10वें स्थान पर है। पिछली समीक्षा बैठक में छठवें स्थान पर रहा जिला इस सप्ताह कोई काम नहीं करने से 10वें पायदान पर जा पहुंचा है। इस सप्ताह 391 शिकायतें बढ़ी है। सीएम हेल्पलाइन में कुल 15411 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें सर्वाधिक 1477 राजस्व विभाग की है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सर्वाधिक 604 रामपुर बघेलान, 361 बिरसिंहपुर, 294 मझगवां, 292 कोटर में लंबित रहने पर अप्रसन्नता जाहिर की। जिला पंचायत और ग्रामीण विकास की शिकायतों की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि ग्रेडिंग के समय ही सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण के बजाय इसे नियमित आधार पर करें। सीएम हेल्पलाइन का मोटिव ग्रेडिंग में आना नहीं बल्कि आम लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान देना है। नगर निगम और नगर पंचायतों को बारिश के मौसम में हाईपर एक्टिव मोड में काम करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। संबल की 206 शिकायतें पेंडिंग होने पर कलेक्टर ने सहायक श्रमायुक्त हेमन्त डेनियल से शिकायतों की प्रवृत्ति के बारे में जानना चाहा। श्री डेनियल द्वारा इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय कमिश्नर को निलंबन प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
एल-1 पर 113 और एल-2 लेबल पर 37 शिकायतें नाट-अटेण्ड
संबंधित अधिकारियों पर प्रति शिकायत 250 रूपये का जुर्माना
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में एल-1 स्तर के अधिकारियों और एल-2 अधिकारियों द्वारा बिना अटेण्ड की शिकायतों के उच्च स्तर पर पहुंचने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि बीएमओ मझगवां के पास से 26 शिकायतें एल-1 स्तर से नाट अटेण्ड गई है। इनके विरूद्ध 250 रूपये प्रति शिकायत जुरमाने के साथ निलंबन का नोटिस जारी करे। एल-1 स्तर पर कुल 113 शिकायतें नाट अटेण्ड की श्रेणी में पाई गई है। जिनमें संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध 250 रूपये प्रति शिकायत के मान से जुर्माने की राशि वसूल कर तत्संबंधी खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये। इन अधिकारियों में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, सहायक आयुक्त नगर निगम, सीईओ नागौद, सोहावल, मझगवां, तहसीलदार श्री कुशराम कमलेश भदौरिया के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में लेबल एल-2 पर 37 शिकायतें नाट-अटेण्ड पाई गई है। जिनमें सर्वाधिक सीएमएचओ सतना की 24 शिकायतें शामिल है। इनमें सीएमएचओ डॉ. तिवारी, जीपी मिश्रा, आरपी सिंह, एलआर जांगडे पर प्रति शिकायत 250 रूपये जुर्माना की राशि अधिरोपित की गई है।
सीएम हेल्पलाइन में अच्छा काम रहा एलडीएम का
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में संस्थागत वित्त विभाग का काम श्रेष्ठ पाया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संस्थागत वित्त के प्रकरणों का निराकरण करने के अच्छे कार्य के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक गौतम शर्मा को बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
अगले सोमवार तक टाइम लिमिट का एक भी केस नहीं रहे पेंडिंग
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण बंटवारा, नक्शा तरमीम, राजस्व प्रकरण एवं स्वामित्व योजना, ई-केवायसी राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक एक भी टाइम लाइन का राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। स्वामित्व योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि 85 गावों के स्वामित्व के पट्टे 15 अगस्त को बांटे जाने है। उन्होंने कहा कि नक्शा विहीन गांवों के 285 ग्राम में 80-90 पटवारी हल्के आते है। इन सभी पटवारियों द्वारा मैपिंग का कार्य फाइनल करने तक इनके वेतन पर रोक रहेगी। राजस्व कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सुधार नहीं होने पर प्रत्येक टीएल बैठक में तहसीलदारों से सीधे प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
बरसात में रेस्टोरेशन का काम तेजी से करें
जल निगम के कार्यों की समीक्षा में रेस्टोरेशन कार्य में धीमी गति पाये जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य भले ही धीमा रहे लेकिन बरसात में रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्रता से करें। एसडीओ जल निगम साक्षी सिंह ने बताया कि 85 किमी की डैमेज में 74 किमी में सीसी रेस्टोरेशन कम्पलीट किया है। कलेक्टर ने कहा कि 11 किमी की शेष सीसी सडक रेस्टोरेशन काफी अधिक मात्रा है। इसे शीघ्र पूरा करें।
प्रवासी श्रमिकों को पात्रता सूची में जोडने का काम 8 अगस्त तक पूरा करें
कलेक्टर ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों की सूची नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों को दी गई है। सतना जिले के कुल 78 हजार 957 ऐसे श्रमिकों के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर उन्हें पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण का लाभ देने की कार्यवाही 8 अगस्त तक कम्पलीट करें।
टास्क मैनेजर निर्धारित भ्रमण निरीक्षण करे
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान्ह भोजन वितरण की समीक्षा में कहा कि जिला पंचायत में पदस्थ टास्क के मैनेजर और क्वालिटी मानीटर प्रतिमाह निर्धारित 20 दिवस भ्रमण ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को कहा कि निर्धारित भ्रमण पूरा करने पर ही संबंधितों का वेतन आहरित करे।