
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक अगस्त को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को चित्रकूट पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरेंद्र पाल उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम की तैयारी बैठक व्यवस्था, मंच सज्जा, आवागमन, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ उद्यमिता परिसर की पहाड़ी स्थित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को हेलीपैड एवं मार्ग की झाड़ियों की साफ-सफाई एवं निर्धारित प्रोटोकाल नार्म्स के अनुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बाद में उद्यमिता परिसर के लोहिया हाल में कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों एवं ट्रैफिक तथा पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल, लोक निर्माण बीआर सिंह, पीआईयू श्री सिद्दीकी, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, एनआईसी इंजीनियर मनोहर कुमार, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम किशोर द्विवेदी, अभय द्विवेदी, जनपद सीईओ सुलभ पुषाम, नगर पालिका अधिकारी विशाल सिंह सहित डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन भी उपस्थित थे।
एक दिवसीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन
स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय करियर मेले का आयोजन शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आफ कालेज) मैहर के नवीन भवन मानपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार गौतम, मेले के संयोजक डॉ एस.के पाण्डेय एवं महाविद्यालय के टी. पी. ओ. प्रो शैलेंद्र प्रताप उपस्थित रहे। रोजगार मेले का संचालन डॉ ममता गुप्ता एवं प्रो. ज्योति मालवीय द्वारा किया गया।
रोजगार मेले महाविद्यालय के युवा संसाधन केंद्र के द्वारा द्वारा डिजिटल विमोचन किया गया। रोजगार मेले मे मुख्य अतिथि एवं संरक्षक द्वारा मार्गदर्शन कर रोजगार मेले के आयोजन के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। मेले में कंपनियों के साथ-साथ शासकीय विभागों के स्टॉल से भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मेले में विभिन्न कंपनी द्वारा रोजगार आधारित साक्षात्कार संपन्न किया। जिसमे हैलो जॉब प्लेसमेंट कंपनी, मेहता वेस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, एस.बी.आई.कार्ड, डेयोरो कंपनी, प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, अन्नपूर्णा फाइनेंस, लिंक अप कंपनी ने जॉब लेटर प्रदान किए तो कुछ कंपनियों ने प्रथम चरण का साक्षात्कार पूर्ण किया। जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 416 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीयन किया। जिसमे 275 प्रतिभागियों को शामिल हुए। साथ ही शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से लगभग 100 विद्यार्थियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। रोजगार मेले में 140 प्रतिभागियों ने शासन के विभिन्न विभागों से रोजगार स्वरोजगार मिला। इस दौरान 17 प्रतिभागियों को कंपनियों द्वारा चयन कर जॉब लेटर प्रदान किया गया।
जिले में अब तक 292.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 जुलाई 2024 तक 292.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 518.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 201.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 309.1 मि.मी, बिरसिंहपुर में 269 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 174 मि.मी., नागौद में 281.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 163.2 मि.मी. एवं उचेहरा में 426 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 243.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।