Friday , November 22 2024
Breaking News

Maihar: कलेक्टर मैहर ने उल्टी दस्त की बीमारी फैलने पर लिया एक्शन


एसडीएम, सीएमएचओ, ईईपीएचई से मांगा प्रतिवेदन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने मैहर जिले में उल्टी दस्त की बीमारियां फैलने की घटनाओं को संजीदगी से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से रोकथाम के संबंध में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन मांगा है। आदेश की प्रतिलिपि संभागायुक्त रीवा को भेजी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी मैहर, अमरपाटन, रामनगर को लिखे पत्र में कलेक्टर मैहर ने कहा है कि मैहर जिले के कई ग्रामों में डायरिया के प्रकरणों की सूचना प्राप्त हुई है। इसके लिए राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का संयुक्त दल गठित करें और डायरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि डायरिया के मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रभावित गांवों का डोर टू डोर विभागीय सर्वेक्षण कराकर अमरपाटन, मैहर, रामनगर सहित सम्पूर्ण जिले में की गई कार्यवाही का दैनिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सतना-मैहर को स्पष्ट निर्देश दिये है कि मैहर जिले में सम्पूर्ण पेयजल स्त्रोतों के वर्षा पूर्व किये जाने वाले शुद्धिकरण और क्लोरीनेशन कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी प्रकार सम्पूर्ण मैहर जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।

एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को परीक्षण हेतु शिविर आज जनपद पंचायत रामनगर में
हाउसिंग एण्ड अरवन डेपलपमेंट कार्पोरेशन (हुडको) के नियमित सामाजिक (सीएसआर) योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर द्वारा मैहर जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मैहर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड के निर्देशन में दिव्यांगों को उपकरणों के लिए पात्रता का परीक्षण करने तीन दिवसीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 25 जुलाई को जनपद पंचायत रामनगर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में दस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में फोटो, आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड) 40 प्रतिशत या उससे अधिक अन्य सहायक उपकरण, 80 प्रतिशत या उससे अधिक मोटराईज्ड ट्रायसिकल के लिए, 100 प्रतिशत दिव्यांगता नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए (सुगम्य केन एवं स्मार्ट फोन) के लिए समग्र आईडी, बीपीएल राशनकार्ड या आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

समस्या निवारण शिविर आज मैहर जिले के अमदरा में
मैहर जिले में राजस्व एवं अन्य समस्त विभागों से संबंधित मैदानी स्तर पर लंबित कार्यों, शिकायतों एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए तीनों विकासखण्ड की क्लस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं।
शिविर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार मैहर तहसील में 25 जुलाई को अमदरा, 1 अगस्त को कुसेड़ी, 8 अगस्त को पोड़ी, 15 अगस्त को गोबरी, 22 अगस्त को नादन शारदा प्रसाद, 29 अगस्त को तिलौरा, 5 सितंबर रिवारा, 12 सितंबर को सोनवारी, 19 सितंबर को बदेरा क्लस्टर पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
तहसील अमरपाटन में 26 जुलाई को बेला, 2 अगस्त को रामगढ़, 9 अगस्त को ताला, 16 अगस्त को मौहारी कटरा तथा 26 अगस्त को लालपुर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार रामनगर तहसील में 29 जुलाई को जिगना, 5 अगस्त को गंगासागर, 12 अगस्त को गोरसरी तथा 2 सितंबर को बड़ाइटमा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *