रामनगर. रामनगर में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर रामनगर जनपद सभागार में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारी के बीच जनसंवाद हुआ. बिजली विभाग के डीई रविन्द्र कुमार पटेल व एई विनोद कुमार जेई लक्ष्मण कुशवाहा की मौजूदगी मे बिजली समस्या के निराकरण के लिए लोगो से सुझाव मागा गया. जनसंवाद में मौजूद लोगों ने इस मुद्दे में अपने विचार रखे व रामनगर मे बिजली समस्या का निराकरण करने व कम से 28-20 घण्टे बिजली देने और विद्युत कटौती का समय निश्चित करने का अनुरोध किया. जिस पर डीई रविंद्र कुमार ने बताया कि रामनगर ब्लॉक में 33 केबी मे चार सब स्टेशन है. गोरसरी बडवार रामनगर जिगना जहा एक साथ विद्युत सप्लाई होती है बिजली के ओवरलोड की वजह से समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि रामनगर ब्लॉक में विद्युत कटौती से जल्द निजात मिलेगी, और रामनगर ब्लॉक के नागरिकों को 24 घण्टे मे 20 घण्टे बिजली सप्लाई दी जाएगी. इसका शेड्यूल बनाया जा रहा है. बारी बारी कर एक एक सबस्टेशन को बंद कर बिजली दी जाएगी और शेड्यूल के आधार पर सभी सब स्टेशन क्षेत्र के निवासियों को 20 घण्टे बराबर बिजली दी जाएगी.