बीजिंग.हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को हांगकांग पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि दो हफ्ते की प्रतिबंध अवधि में 21 सितंबर को दिल्ली-हांगकांग की सिर्फ एक उड़ान निर्धारित है। इस उड़ान को निरस्त कर दिया गया है और इसके यात्रियों को इस आशय की सूचना दे दी गई है। हांगकांग सरकार के जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक, भारत से सिर्फ उन्हीं यात्रियों को हांगकांग आगमन की अनुमति है अगर यात्रा आरंभ करने से 72 घंटे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने के बाद भी एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है।
हांगकांग ने भारत के अलावा बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कजाखस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका से आने वाले यात्रियों के लिए भी उड़ान से पहले कोरोना जांच अनिवार्य कर रखी है। इन देशों की एयरलाइंस को उड़ान से पहले यात्रियों के कोरोना निगेटिव होने का प्रमाण पत्र सौंपना पड़ता है। भारत ने कोरोना महामारी के कारण सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रखी है। हालांकि, वंदे भारत मिशन व कुछ चुनिंदा देशों के साथ समझौते के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।