Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 173 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
जिले में इस वर्ष 1 जून से 17 जुलाई 2024 तक 173 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 338.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 128.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 152.4 मि.मी, बिरसिंहपुर में 169 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 69.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 263 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 206.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

मैहर जिले में अब तक 274.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 17 जुलाई 2024 तक 274.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 318 मि.मी., मैहर में 216.1 मि.मी. एवं रामनगर में 289.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 151.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

जिला उर्पाजन समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में

जिला आपूर्ति अधिकारी मैहर द्वारा बताया गया कि धान खरीदी केन्द्र करूआ गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र अमन इण्टरप्राइजेज तनाजा तहसील एवं जिला मैहर विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर विक्रय किये गये धान से सम्बन्धित किसानों को बकाया राशि दिलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिये 18 जुलाई 2024 को अपरान्ह 3 बजे जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में आयोजित की गई है।

दिव्यांगजनों के लिए मेडीकल बोर्ड शिविर का आयोजन आज

मैहर जिले के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्हीके गौतम ने बताया कि मैहर जिले के सिविल अस्पताल में प्रति गुरूवार को प्रातः 10 बजे दोपहर 2 बजे तक दिव्यांगजनों के लिए विकलांग मेडिकल बोर्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मैहर जिले के फीडर अंतर्गत आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

म०प्र०पू०क्षे०वि०वि०कं०लि० ट्रांसमिशन कंपनी मैहर के कार्यपालन यंत्री पंकज शुक्ला ने बताया गया कि मैहर जिले में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसमिशन कंपनी मैहर के द्वारा अति उच्च दाब 220 केवी उपकेंद्र में अत्यावश्यक रख रखाव का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान 220 केवी उपकेंद्र से निकलने वाले ग्रामीण क्षेत्र के 33 केवी फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी। इनमें बदेरा, अमदरा, भरौली, पहाड़ी फीडर से सम्बंधित 33/11 केवी बदेरा, अजवाइन, झांझ गोरैया, धतूरा, भरौली, घुनवारा, अमदरा, सभागंज, पहाड़ी, 8 एमवी अमडा नाला उपकेंद्र से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। आवश्यकता अनुसार समयावधि कम अथवा अधिक भी की जा सकती है।

स्वयं सेवी संस्थाओं का प्रषिक्षण कार्यक्रम 18 एवं 19 को

आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विद्यमान आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्यूनीकरण में विभिन्न हितधारकों की भूमिका को देखते हुए दो नवीन परियोजनाओं की शुरूआत की गई है। दोनों परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 18 एवं 19 जुलाई को जिला पंचायत सतना के सभाकक्ष में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके विभाग से मान्यता प्राप्त 25-25 स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उपस्थित कराने के निर्देश दिये हैं। कार्यशाला प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड को भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहने को कहा गया है।
आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन सतना एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से 18 एवं 19 जुलाई 2024 (दो दिवसीय) आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाएं प्रतिभागी होंगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, आपदा प्रबंधन नीति-2009, आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा-सी.पी.आर., सर्प-दंश, आकाशीय बिजली से बचाव, आपदा के पश्चात पड़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव एवं उपाय आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे। यह प्रशिक्षण संयुक्त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह डॉ.जॉर्ज व्ही.जोसेफ के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *