Thursday , November 28 2024
Breaking News

VIVO IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल से शुरू होगी जंग, BCCI ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, होम टाउन में मैच नहीं खेल पायेगी कोई टीम

  • नौ अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल 2021
  • 30 मई को खेला जायेगा फाइनल
  • होम टाउन में मैच नहीं खेल पायेंगी टीमें

VIVO IPL 2021 schedule announced:digi desk/BHN/ IPL की गवर्निंग कौंसिल ने आज आईपीएल 2021का शिड्‌यूल जारी कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह कि लगभग दो बाद आईपीएल का आयोजन देश में हो रहा है. कोरोना के बाद आईपीएल का आयोजन नहीं पाया था और पिछले साल देर से आयोजन हुआ भी तो यूएई में.

पहला मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बीच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शिड्‌यूल से संबंधित जानकारी आज जारी की. आईपीएल का शुभांरभ नौ अप्रैल से होगा. पहले मैच का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है जिसमें वर्तमान चैंपियन मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा.

होम टाउन में नहीं खेल पायेगी टीम

इस वर्ष आईपीएल के मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेला जायेगा. अहमदाबाद में आईपील का प्लेऑफ सहित फाइनल खेला जायेगा. आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जायेगा. सभी टीम लीग स्टेज में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में 10-10 मैच खेलेंगी. वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच होंगे. इस बार के आईपीएल की खासियत यह है कि सभी टीमें अपने होम टाउन में मैच नहीं खेलेंगी, उन्हें न्यूट्रल वेन्यू में मैच खेलना होगा. इस साल लीग स्टेज में 56 मैच खेले जायेंगे.

11 डबल हेडर मैच होंगे

कुल 11 डबल हेडर मैच होंगे. यानी एक दिन में दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें दोपहर 3.30 से और शाम को 7.30 से मैच खेला जायेगा. लीग स्टेज में कुल 6 में से चार जगहों पर सभी टीमें खेलेंगी.

आईपीएल के सफल आयोजन को लेकर BCCI आश्वस्त

पिछले साल यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन करने के बाद बीसीसीआई को यह भरोसा है कि वह देश में भी आईपीएल का सफल आयोजन करेगा. सबकुछ सुरक्षित होगा और दर्शकों को मैच का आनंद भी आयेगा.

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *