Friday , April 26 2024
Breaking News

किसान की उपज की अवैध बिक्री रोकने प्रशासन ने कसी कमर, दल गठित

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ रबी विपणन मौसम 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन अवधि 1 अपै्रल से 15 मई 2021 के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्रों पर उपज का अवैध विक्रय रोकने हेतु कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा विकासखंड मझगवां, नागौद हेतु दल का गठन किया गया है। यह दल सीमावर्ती इलाकों पर अवैधानिक रूप से लाये जाने वाले गेहूं के विक्रय की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगा।

इस दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार नागौद एवं मझगवां, सचिव,अतिरिक्त सचिव कृषि उपज मंडी सतना, नागौद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नागौद, मझगवां, तथा क्षेत्रीय सहायक,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विकासखंड नागौद मझगवां को नियुक्त किया गया है। यह दल अनुविभागीय अधिकारी नागौद दिव्यांक सिंह एवं मझगवां पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही संपादित करेगा।

जिला स्तरीय तकनीकी सेल गठित

पंजीकृत कृषकों से रबी विपणन मौसम 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 1 अपै्रल से 15 मई 2021 तक किया जायेगा। गेहूं उपार्जन के दौरान कृषक पंजीयन एवं गेहूं उपार्जन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा तकनीकी सेल का गठन किया गया है। तकनीकी सेल में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर मो.नं.-9302167623, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी 8085144449, कम्प्यूरटर आॅपरेटर प्रदाय योजना नारेन्द्र पाण्डेय 9977516768, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर शिव बिहारी सिंह 8435867973 एवं उमेश सिंह मो.-9770633437 को नियुक्त किया गया है। गठित तकनीकी सेल कृषक पंजीयन एवं गेहूं उपार्जन कार्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिये उत्तरदायी होगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *