Friday , November 29 2024
Breaking News

छतरपुर में क्रेशर पर दो मजदूरों की मौत, जहरीली शराब की आशंका

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ छतरपुर में एक माह के भीतर एक बार फिर शराब ने दो लोगों की जान ले ली। जिले के जुझारनगर थानांतर्गत ग्राम दिदवारा में संचालित क्रशर पर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। शुक्रवार अलसुबह इनकी तबीयत बिगड़ी। महोबा (उप्र) इलाज के लिए ले जाया गया जहां इनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों क्रेशर पर ही बने सर्वेंट क्वार्टरों में रहते थे और देर रात तक वे शराब पीते रहे। इनकी मौत कच्ची जहरीली शराब से होने से माना जा रहा है, छतरपुर में कुछ दिन पहले भी 4 लोगों की मौत जहरीली कच्ची शराब से हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

दिदवारा गांव के पास बड़ी संख्या में क्रशर संचालित होते हैं। कृष्णा क्रशर पर बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश के मजदूर भी काम करते हैं। इनके लिए परिसर में ही सर्वेंट क्वार्टर बनाए गए हैं। उत्तरप्रदेश के जिला बुलंदशहर थाना अरनिया के रुदरी गांव निवासी शिव प्रताप पिता धर्मपाल, कासगंज के मनोहरपुरा निवासी अजय सिंह पिता प्रेम सिंह भी काम करते थे। इनकी गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। क्रशर का मैनेजर इलाज के लिए समीपवर्ती महोबा उप्र के सरकारी अस्पताल में ले गया। यहां इनकी मौत हो गई। अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है इस कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दिदवारा गांव के लोगों ने बताया कि शिव प्रताप और अजय ने गुरुवार की देररात तक जमकर शराब पी थी इसके बाद ही इनकी तबियत बिगड़ी है। लवकुशनगर एसडीओपी पीएल प्रजापति का कहना है कि मजदूरों की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है।

यूपी सीमा से सटे इलाकों में कच्ची शराब का धंधा
छतरपुर का काफी इलाका यूपी से सटा है यहां कच्ची शराब का धंधा जोरों पर है। बताया जाता है कि गांव में 30 रुपये तक में क्वार्टर बेचा जाता है। हरपालपुर क्षेत्र में कुछ समय पहले ही 4 लोगों की मौत इस जहरीली शराब से हो चुकी है। क्रशर पर काम करने वाले मजदूर भी वहीं से शराब लाकर पीते थे। गुरुवार शाम भी शराब पीने के बाद पहले एक मजदूर की हालत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ घंटो में ही उसने दम तोड़ दिया। इसी बीच दूसरे मजदूर को भी ले जाए गया। उसकी भी अलसुबह मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *