Monday , June 17 2024
Breaking News

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में किया विस्तार

जबलपुर
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम मध्य रेल (WCR) से प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया गया है. रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को अब दिसंबर 2024 तक चलाने का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से 24 मई 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जून 2024 तक अधिसूचित थी. अब 05 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक चलेगी. (26 सेवाएं)
    ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 29 जून 2024 तक अधिसूचित थी. अब 06 जुलाई 2024 से 28 दिसम्बर 2024 तक चलेगी. (26 सेवाएं)

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो 30 जून 2024 तक अधिसूचित थी. अब 07 जुलाई 2024 से 29 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(26 सेवाएं)
    ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 01 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी. अब 08 अगस्त 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(26 सेवाएं)

रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो 27 जून 2024 तक अधिसूचित थी. अब 04 जुलाई 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(26 सेवाएं)
    ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जून 2024 तक अधिसूचित थी. अब 05 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(26 सेवाएं)

रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो 24.06.2024 तक अधिसूचित थी. अब 01 जुलाई 2024 से 30 दिसम्बर  2024 तक चलेगी.(27 सेवाएं)
    ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जून 2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02 जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(27 सेवाएं)

जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी. अब 01 अगस्त 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(22 सेवाएं)
    ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 27 दिसम्बर 2024 तक अधिसूचित थी. अब  03 अगस्त 2024 से 28 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(22 सेवाएं)

रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी. अब 04 अगस्त 2024 से 29 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.(22 सेवाएं)

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रदेश के इन 4 संभागों में मानसून पूर्व की बारिश की संभावना

आधा जून बीता, ठिठक गया मानसून, 13 शहरों में चली लूबुंदेलखंड में बरस रही आग, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *