Monday , June 17 2024
Breaking News

राजस्थान में भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत, 48.8 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर देश में सबसे गर्म

जयपुर
 राजस्थान के चार जिलों-बाड़मेर, बालोतरा, जालौर और भीलवाड़ा में भीषण गर्मी ने आठ लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर 48.8 तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान माना गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सात शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले दो दिनों में गर्मी तेज होगी और 28 मई के बाद पारा थोड़ा कम हो जाएगा। उधर, बालोतरा में भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई। मूलाराम (55) खेत में काम कर रहा था, तभी गर्मी के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसके परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह, इलाके में एक रिफाइनरी कंपनी में काम करने वाला मंटू (22) बीमार पड़ गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाड़मेर में लू के कारण 35 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। भीषण गर्मी के कारण भीलवाड़ा और जालौर जिलों से भी मौतें होने की खबरें हैं। बाड़मेर के बाद फलौदी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद फतेहपुर (47.6), जैसलमेर (47.5), जोधपुर (47.4), जालौर (47.3), कोटा (47.2), चूरू (47), डूंगरपुर ( 46.8), चित्तौड़गढ़ (45.5) और जयपुर (44) गर्म रहा। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सेना के जवान सहित 8 लोगों की मौत
गर्मी और लू से गुरुवार को सेना के जवान सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान भिवानी हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जवान की उपचार के दौरान सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जालोर में एक महिला सहित चार लोगों की गर्मी से मौत हो गई। जोधपुर में एक खानाबदोश, भीलवाड़ा में कुल्फी बेचने वाले और जैसलमेर में 55 वर्षीय वृद्ध की हीट स्ट्रॉक से मौत हो गई।

रात में भी छूट रहे पसीने
प्रदेश में दिन के साथ रातें भी गर्म हो रही है। शहरों में न्यूनतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच रहा है। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जालोर में 34.2, करौली में 32.5, डूंगरपुर में 33.5, धौलपुर में 31.7, चूरू में 31.4, जोधपुर में 31.6, जैसलमेर में 33.3, बाड़मेर में 32.2, डबोक में 32.3, कोटा में 33.6, जयपुर में 32.2, भीलवाड़ा में 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इस तापमान में घर में भी सुरक्षित नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में लगातार दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 45 से 48 डिग्री तक दर्ज किया गया जा रहा है। ऐसे में लगातार अधिक तापमान में रहने से बीमार पड़ने की आशंका बनी रहती है। मानव शरीर ज्यादा दिनों में दिन और रात का अधिक तापमान नहीं सहन कर सकता। श्रमिकों को धूप में काम करने से इन दिनों बचना चाहिए। हीट स्ट्रॉक का खतरा रहता है। वहीं, पशु-पक्षियों के लिए यह गर्मी खतरनाक है। गर्मी अधिक पड़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग, बिजली और पीएचईडी को विशेष इंतजाम करने होंगे। लोग ऐसा नहीं समझें कि घरों में रहकर बचा जा सकता है। घर में रहकर भी गर्मी के उपाय करें।

इन शहरों में सर्वाधिक तापमान
बाड़मेर : 48.8
भीलवाड़ा : 46
वनस्थली : 45.6
कोटा : 47.2
चित्तौडगढ़ : 45.4
जैसलमेर : 47.4
फलोदी : 48.6
बीकानेर : 46.5
चूरू : 47
गंगानगर : 46.1
डुंगरपुर : 46.8
जालोर : 47.3
फतेहपुर : 47.6

 

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका-केलिफोर्निया में लूटा भारतीय ब्रांड का स्टोर, फिल्म के सीन की तरह चोरों ने दिया अंजाम

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया में मनी हाईस्ट सीरीज की तरह 20 चोरों ने भारतीय ब्रांड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *