Saturday , June 29 2024
Breaking News

SBI का अपने ग्राहकों को अलर्ट, इन App का ना करें इस्तेमाल वरना होगा लाखों होगा नुकसान

State Bank of India:digi desk/BHN/स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने कस्टमरों से इंस्टेंट लोन एप्स (Instant Loan Apps) के इस्तेमाल से बचने को कहा है। एसबीआई (SBI)ने अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कहा कि अगर वो ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो ठग उनके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक अगर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा कि सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा। जिसे बस क्लिक करना होता है, ऐसी लिंक्स से बचे। यह खाता खाली कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ने कहा कि ऐसे कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो बिना किसी पेपरवर्क के लोन देने का दावा करते हैं। उससे बचे क्योंकि ये लोन तो देते है, फिर भारी ब्याज भी वसूलते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी कर्ज देना पड़ता है। यहां तक कि धमकायां भी दी जाती है। बैंक ने कहा है कि किसी से भी अपनी डिटेल शेयर ना करें। वहीं कभी भी बैंक अकाउंट और ओटीपी किसी को ना दें।

पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों को चेतावनी दी थी। आरबीआई ने कहा था कि इन प्लेटफॉर्म पर लोन आसानी से दिया जाता है, लेकिन उसका ब्याज दर काफी अधिक होती है। इसमें कई प्रकार के चार्ज छिपे होते हैं। रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।

स्टेट बैंक ग्राहकों को दे रहा भारी डिस्काउंट

स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके लिए SBI Yono एप पर जाना होगा। जहां शॉप एंड ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक कर खरीदारी करनी होगी। यहां गिफ्ट पर 50 फीसद डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

जियो के बाद एयरटेल ने भी बढ़ाया मोबाइल टैरिफ

नई दिल्ली  जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सही साबित हो रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *