chhatrpur:digi desk/BHN/ हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में दो दिन में संदिग्ध हालत में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जबकि दो युवकों का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस इस मामले को लेकर अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। मर्ग कायम करके जांच की जा रही है।
ग्राम परेथा में घटी इस संदिग्ध घटना को लेकर गांव वाले और पुलिस दोनों हैरान हैं। बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम 25 वर्षीय हरगोविंद अहिरवार पुत्र शीतल प्रसाद अहिरवार की तबियत खराब हो गई। उसे तुरंत हरपालपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से उसे झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में हरगोविंद की मौत हो गई। इसी बीच हरगोविंद के पिता शीतल प्रसाद अहिरवार और उसके दो भाई जयराम व हरप्रसाद की तबियत भी बिगड़ने के कारण उन्हें भी उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया। शनिवार को संदिग्ध हालातों में शीतल ने भी दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक जयराम व हरप्रसाद का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि हरगोविंद की मौत के बारे में पता पड़ने पर मायके में रह रही उसकी पत्नी धनदेवी ने ससुराल आकर पति को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांव में किसी तरह स्थिति को काबू में किया और शव पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध है, पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। वहीं गांव में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।