Sunday , May 19 2024
Breaking News

Shahdol: शहीद ASI महेंद्र बागरी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की मिलेगी सहायता राशि, CM ने किया एलान

Madhya pradesh shahdol shahdol family of martyr asi mahendra bagri will get financial assistance of rs one crore: digi desk/BHN/शहडोल/ शहडोल में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिया में रेत माफिया द्वारा सहायक उप निरीक्षक महेंद्र बागरी की नृशंस हत्या कर दिए जाने के मामले में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने का एलान सोमवार को किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार चुनाव आयोग को भेजेगी। वहां से मंजूरी प्राप्त होने के पश्चात एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मृतक एएसआई के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी।

डीजीपी स्पेशल पहुंचे घटना स्थल 
ब्यौहारी में हुई सहायक उप निरीक्षक महेंद्र बागरी हत्याकांड मामले में एडीजीपी स्पेशल योगेश कुमार मुदगल भोपाल से शहडोल पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को घटना स्थल का गहनता पूर्वक मुआयना किया है। साथ ही उन्होंने मामले की जांच टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इस मामले को डीजीपी भोपाल ने काफी गंभीरता के साथ लिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में एडीजीपी योगेश कुमार मुदगल को तत्काल शहडोल भेजा गया है और 48 घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बता दें कि टेक्निकल सर्विसेस में पदस्थ मुदगल शहडोल जोन के प्रभारी भी हैं। उन्होंने मृतक के साथ गए दो पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की है। इस दौरान मुदगल के साथ पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक भी साथ रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *