Monday , July 7 2025
Breaking News

अनूपपुर में छात्रावास मार्ग में अतिक्रमण कर बनाए मकान व दुकान को हटाया

Action:अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ मुहिम जिले में भी प्रशासन स्तर पर लगातार की जा रही है। जिला पंचायत कार्यालय के सामने एक मकान व दुकान अवैध रूप से बना हुआ था। प्रशासन द्वारा शुक्रवार दोपहर सड़क मार्ग में बाधक बने यह अतिक्रमण हटवाए गए। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग ,राजस्व एवं पुलिस का बल मौजूद रहा।

जिला पंचायत के सामने ऑफीसर्स कॉलोनी बनी हुई है। यहीं नजदीक बालक -बालिका छात्रावास भी स्थित है। छात्रावास से लेकर मुख्य मार्ग तक जोड़ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क करीब 100 मीटर तक पिछले 3 माह से अधूरी अवस्था में है। कारण कि मुख्य सड़क से छात्रावास पहुंच मार्ग के बीच में शासकीय भूमि पर कुछ दुकान व एक मकान अवैध रूप से बना हुआ है जिसे सड़क निर्माण के लिए हटाया जाना जरूरी था लेकिन दुकानदार व मकान में रह रहे लोग जगह छोड़ नहीं रहे थे। एसडीएम कार्यालय द्वारा पूर्व में इन्हें जगह खाली करने के नोटिस दिए, फिर भी यह लोग मान नहीं रहे थे। शुक्रवार को पूर्व सूचना के आधार पर अतिक्रमण को हटाने प्रशासनिक अमला पहुंचा और विरोध के बीच मकान और दुकान में रखा सामान निकलवाया गया फिर जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी तहसीलदार भागीरथी लहरें लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीपी द्विवेदी सहित पुलिस हमला मौजूद रहा। अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद छात्रावास पहुंचने का मार्ग अब पूरा हो सकेगा और जो लोगों को सुविधा होगी। एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कि शासकीय भूमि पर जहां-जहां अवैध रूप से अतिक्रमण है उन्हें चिन्हित किया गया है और लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

सरकारी स्कूल से अतिक्रमण हटाया, साथ ही दी चेतावनी

अतिक्रमण हटाने की दूसरी कार्यवाही अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम छिल्पा में हुई।यहां के शासकीय हाई स्कूल की करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि पर तीन ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान और बाउंड्री वाल का निर्माण कर लिया था जिसकी शिकायत हुई थी और राजस्व विभाग द्वारा उक्त अतिक्रमण को खुद हटाए जाने हेतु नोटिस भी दी गई थी पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया लिहाजा अतिक्रमण रोधी कार्यवाही करते हुए अधिकारियों ने स्कूल की भूमि पर हुए अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *