Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: मतदाता जागरुकता के लिये शुरु हुई इलेक्शन प्रीमियर लीग


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना इलेक्शन प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को व्हाइट टाइगर और विंध्य इलेवन के बीच 15-15 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें विंध्य इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 4 विकेट पर 130 रन बनाये। जिसके जवाब में व्हाइट टाइगर की टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। यह क्रिकेट मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के खेल मैदान में खेला गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार, प्रभारी खेल अधिकारी एसपी तिवारी, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, खेल प्रशिक्षक अनुज सिंह, अखिलेश पाठक उपस्थित रहे।
सहायक नोडल स्वीप सौरभ सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित हो रही इलेक्शन प्रीमियर लीग का दूसरा मैच फस्र्ट टाइम वोटर और भरहुत इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में फस्र्ट टाइम वोटर ने 10 ओवर में 151 रन बनाये। भरहुत इलेवन की टीम मात्र 88 रन ही बना सकी। इस मैच को फस्र्ट टाइम वोटर ने 53 रन से जीत लिया। इलेक्शन लीग के क्रिकेट मैच की श्रृंखला में रविवार 21 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में क्रिकेट मैच खेले जायेंगे।

मतदान करने वाले व्यक्तियों को फूड रेंस्टारेंट में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने सतना संसदीय क्षेत्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही अनेक प्रकार के नवाचार भी किये जा रहे हैं। इसी नवाचार के तहत आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना की पहल पर सतना शहर के फूड रेस्टारेंट प्रतिष्ठानों के संचालकों ने मतदान दिवस पर मतदाताओं द्वारा मतदान करने पर अंगुली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर कुल बिल पर 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस छूट का लाभ सतना शहर के ओम रिसार्ट, होटल स्पार्क, होटल यूएसए, येलो चिली, होटल रिवर इन, माहेश्वरी भोज, होटल अभिनंदन, माहेश्वरी फास्ट फूड और वीनस फास्ट फूड राजेंद्र नगर में लिया जा सकता है। ब्रेकफास्ट, फास्ट फूड, लंच और डिनर पर दी जा रही। यह छूट केवल मतदान की तिथि 26 अप्रैल 2024 को ही मिलेगी।

निर्वाचन प्रेक्षकों से आमजन सर्किट हाउस में कर सकते हैं प्रत्यक्ष मुलाकात

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नियुक्त प्रेक्षक सर्किट हाउस सतना में ठहरे हुये हैं। लोकसभा निर्वाचन निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी, शिकायत, सुझाव के लिये आमजन सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार, व्यय प्रेक्षक स्पेंसर एम मिल्लियम एवं पुलिस प्रेक्षक लुनसिह किपगेन से सर्किट हाउस सतना के मीटिंग हाल में प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजे तक प्रत्यक्ष मुलाकात की जा सकती है। साथ ही सामान्य प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 9238613051, व्यय प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 9770060284 तथा पुलिस प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 9238619412 पर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित किसी शिकायत या सुझाव के लिये संपर्क किया जा सकता है।

मतदान दिवस पर सभी न्यायालयों के लिये अवकाश घोषित
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि 26 अप्रैल को न्यायालीयन अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान करने के लिये माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा सभी न्यायालयों के लिये सामान्य/सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतना अजय श्रीवास्तव ने उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश के परिपालन में 26 अप्रैल 2024 को न्यायिक जिला स्थापना सतना, कुटुंब न्यायालय सतना एवं समस्त अनुभाग और तहसील न्यायालयों के लिये अवकाश घोषित किया है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने महिलाओं की स्कूटी रैली आज
सतना शहर के लो-वोटर टर्न आउट के क्षेत्रों में पहुंचेगी वाहन रैली

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के तहत सतना जिला मुख्यालय पर शहर में 21 अप्रैल की प्रातः 8 बजे महिलाओं की स्कूटी वाहन की रैली का आयोजन किया जायेगा। यह महिलाओं की स्कूटी रैली शहर के उन मतदान केंद्र के इलाकों का भ्रमण करेगी, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा रैली का रुटचार्ट तैयार किया गया है। इसके अनुसार महिलाओं की स्कूटी वाहन रैली विराट नगर से प्रारंभ होकर पतेरी, राजेंद्र नगर, प्रभात विहार, धवारी, प्रेमनगर, टिकुरिया टोला, सेमरिया चैराहा, भरहुत नगर होते हुये सर्किट हाउस पर समाप्त होगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *