Tuesday , September 17 2024
Breaking News

वीआईपी गेट से एंट्री कर रहे NSUI नेता की पुलिस से हुई झड़प, धक्के देकर बाहर भगाया

जालौर.

राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे और जनसभा के दौरान  एनएसयूआई के एक युवा नेता को वीआईपी प्रवेश द्वार से कुछ लोगों के साथ जनसभा स्थल में प्रवेश करना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पूर्व में जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में NSUI के प्रत्याशी रहे हरेंद्र चौधरी को वीआईपी पास एंट्री थी, लेकिन वह अन्य कुछ लोगों के साथ सभा स्थल पर प्रवेश कर रहे थे।

पुलिस कर्मियों ने जब रोका तो पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े, जिस पर पुलिसकर्मियों ने मुख्य प्रवेश द्वार से धक्के देकर बाहर कर दिया।जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के युवा नेता हरेंद्र चौधरी को जनसभा के दौरान वीआईपी कैटेगरी का पास दिया गया था। उनके साथ और भी कुछ कार्यकता भी उनके साथ वीआईपी एंट्री से अंदर जाना चाह रहे थे। पुलिस से उलझने पर पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंदर जाने से रोक दिया। जिस पर हरेंद्र चौधरी पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। पुलिसकर्मियों ने वीआईपी एंट्री से प्रवेश करने को मना किया। जिस पर आग बबूला होकर युवा नेता ने पुलिस के साथ नोकझोंक करते हुए पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए। पुलिसकर्मियों ने धक्के देकर VIP एंट्री के गेट से बाहर किया, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से उलझने वाले एनएसयूआई के युवा नेता हरेंद्र चौधरी हैं। हरेंद्र ने जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से अरविंद सिंह के सामने चुनावी लड़ा था। हालांकि प्रियंका गांधी की सभा में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के कारण जनसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस से उलझने की घटना के बारे में उस वक्त तो पता नहीं चल पाया, लेकिन अब युवा नेता को धक्के देकर बाहर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर धरने से वायरल हो रहा है। जब घटना हुई थी तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जनसभा में पहुंचकर नारेबाजी भी की गई थी और प्रदर्शन भी किया गया।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अलवर के सरकारी अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

अलवर. जिले के गीतानंद राजकीय शिशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक बच्ची की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *