अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनूपपुर जिला अस्पताल में दो अलग-अलग घटनाओं में घायल महिलाओं की मौत हो गई। एक पेड़ से गिरने से घायल हुई थी। दूसरी को करंट लगा था। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गंभीरवा टोला दारसागर निवासी 35 वर्षीय महिला केसमवती पति संतोष सिंह जो 13 अप्रैल की दोपहर घर के पास इमली के पेड़ में चढ़कर इमली तोड़ रही थी। अचानक पेड़ से गिरने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार कराया गया था। इसके बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
दूसरी घटना में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तितरीपोड़ी गाव के निवासी उप सरपंच कोमल प्रसाद केवट की 42 वर्ष की पत्नी भुमसेनिया बाई केवट की मौत हो गई। वह रविवार सुबह खाना बनाने के लिए कमरे के अंदर गई, तब अचानक मुंह के पास करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ले गए। वहां से उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों घटनाओं में जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा किया। गवाहों के बयान लेकर ड्यूटी डॉक्टर से शवों का परीक्षण कराया। शवो को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।