सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने व्यय लेखा के प्रथम निरीक्षण में दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल रहे अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी के प्रत्याशी ननकू यादव को नोटिस जारी की है। जारी नोटिस में श्री यादव को द्वितीय व्यय लेखा की तिथि में अपना दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। द्वितीय व्यय लेखा में भी अनुपस्थित रहने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171-झ के अधीन न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जायेगा। नोटिस जारी होने के तीन दिन की अवधि में दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करने पर निर्वाचन कार्य में वाहनों के उपयोग के लिये दी गई समस्त अनुमतियां भी वापस ले ली जायेंगी।
निर्वाचन व्यय के लिये बैंक खाता नहीं खुलवाने पर अभ्यर्थी को नोटिस
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के प्रचार प्रसार पर हुये व्यय का लेखा प्रस्तुत करने रोस्टर जारी किया गया है। प्रथम व्यय लेखा निरीक्षण में पाया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी शफी उल्ला ‘डब्बू भाई’ के द्वारा निर्वाचन कार्य के लिये पृथक से बैंक खाता नहीं खुलवाया गया है। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने शफी उल्ला ‘डब्बू भाई’ को नोटिस जारी करते हुये तीन दिवस के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। साथ ही द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में बैंक खाता पासबुक के साथ निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है।
ईवीएम मास्टर ट्रेनर को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर तुलसीराम कोरी (उपयंत्री जनपद नागौद) को कारण बताओ नोटिस जारी की है। जारी नोटिस में बताया गया है कि ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री कोरी की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर में मतदान दलों को ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण देने के लिये लगाई गई थी। लेकिन श्री कोरी बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जिससे निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्य बाधित हुआ है। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मास्टर ट्रेनर तुलसीराम कोरी को नोटिस जारी करते हुये दो दिवस में समाधानकारक जवाब के साथ समक्ष में उपस्थित होने के लिये कहा है। जारी नोटिस में श्री कोरी के इस लापरवाही और अनुशासनहीनता के कृत्य पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
——–3
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #mp #mpelection #mpelectionnews #mpvindhya #mpvindhyanews #satna #satnaelection #satnaelectionnews #satnamp #satnampnews #satnanews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …