Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: पैसे से सिर्फ वोट खरीदने का काम भाजपा ने किया, आपके घर को व्यवस्थित नहीं किया-सिद्धार्थ


हांथ बदलेगा हालात, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जन सभा को संबोधित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना लोकसभा क्षेत्र सतना से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा ने शुक्रवार को नागौद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया, जिसमें उन्होने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का समर्थन दीजिए तो हांथ आपके हालातों को बदल कर रख देगा। पांच न्याय हमारे कांग्रेस की गारंटी है। श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ आपको ठगने का कार्य किया है, लेकिन कांग्रेस आपकों ठगा महसूस नहीं होने देगी यह मेरा वायदा है। उन्होने कहा कि अपने बेटे, भाई, साथी को आर्शीवाद दीजिए जिससे की सतना से दिल्ली का रास्ता साफ हो सके, आपको कानूनी एमएसपी मिलेगी, खाद बीज से जीएसटी हटाने का कार्य करवाया जाएगा। इतना ही नहीं आपके ऊपर लोन का जो बोझ है उसे भी हटाने का कार्य किया जाएगा। जनता ने जिस सांसद को 20 वर्ष दिए आज खुद देख लीजिए आपके ग्राम का कितना विकास हुआ है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपके घर में जो गरीबी, बेरोजगारी है वह सरकार की देन है। उन्होने सिर्फ पैसे से वोट खरीदने का कार्य किया है, हमारी कांग्रेस सरकार ने ही आपको समानता का अधिकार दिया है, ये कृषि प्रधान देश है। जितने भी डैम बने ये कांग्रेस की देन हैं। ऐसा इसलिए किया था क्योकी डैम से अच्छी फसल होगी तो किसान संपन्न होगा, गांव सुरक्षित होगा और फिर देश सुरक्षित होगा।
सच्चाई और न्याय का साथ दें
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा ने कहा कि आप सभी जागरूक और समझदार मतदाता है। भारत को कृषि प्रधान देश कांग्रेस ने बनाया है भाजपा ने तो सिर्फ राग अलापा है ब्रांडिंग की है। जिसका नतीजा यह है कि हर दूसरा किसान कर्ज में लदा है। इसलिए यह चुनाव सच्चाई और न्याय के साथ संविधान बचाने का है। श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता ही राजा होती है कोई यह भूल में न रहे कि पीएम, सीएम, सांसद, विधायक राजा है। जनता ने अच्छे-अच्छे अहंकारी को उखाड़ फेका है। इसलिए आप लोग कांग्रेस का साथ दें मेरा साथ दे, मै वायदा करता हूं सतना लोकसभा की जनता को निराश होने का मौका नहीं दूंगा।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों ने किया सघन दौरा
लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के समर्थन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांव का दौरा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम शंकर पयासी एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लोचन सिंह परिहार, मंडलम अध्यक्ष कमलाकांत कुशवाहा, सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र पाठक के अलावा अन्य कार्यकर्ताओ ने गौरैया, चोली, शिवपुरवा, सनौरा, चौरहा, बीड़ा समेत अन्य गांवो का दौरा किया। इसके साथ ही रैगांव विधानसभा के सिंहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन किया गया गया, जिसमें पूर्व विधायक कल्पना वर्मा वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहीं।
यहां पहुंचे जनसंपर्क में
शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा अहरी टोला, हरदुआ, बांधी मौहार लोहरौरा, पतौरा, वीरपुर, भौरा, हरदोखर, गिरजापुर, जिगनहट, भर्री, डढ़िया, डागिन टोला, तुर्री, चकहट, पिपरोखर, नंदहा, पनगरी, पनगरा, अटरा, अतरवेदिया खुर्द, पिथौराबाद, धनेह, इटमा, अतरवेदिया कला, भरहटा, गोबरांव कला खुर्द, टिकुरा, खूंझा, बदरखा, कुदहरी, बिहटा, पिपरीकला, नगर भ्रमण उंचेहरा, इचौल, कारवारा में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी आज यहां करेंगे मुलाकात
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा आज शनिवार को नकटी, पोड़ी, मनकहरी, मौहार, दिदौंध, बरहना नेमुआ, झाली, खडौरा, नौखड़, देवरी, उजरौंधा, मुडहा, धनखेर, भटगंवा, रेरूआ फार्म बस्ती, मांद, रामपुर चौरासी, हाटी, मेदनीपुर, डाड़ी टोला में मेल मुलाकात करेंगे।
ये रहे मौजूद
श्री कुशवाहा के साथ सभा व जन संपर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, नागौद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रश्मि सिंह, यूथ लोकसभा प्रभारी शिवशंकर गर्ग, वरिष्ठ नेता अतुल गौतम डब्बू के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया, अब महिलाएं भगवान भरोसे हैं : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली दिल्ली में उपराज्यपाल और महिला आयोग के बीच जंग तेज हो गई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *