Friday , May 3 2024
Breaking News

पिता के लिए प्रचार करने उतरे महाआर्यमन, महिलाओं के साथ गाते दिखे भजन

गुना

लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है. मध्य प्रदेश की फिजाओं में तो कुछ ही महीनों के भीतर दूसरी बाद चुवानी सरगर्मी छायी हुई है. उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं. राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना-शिवपुरी से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. वह अपने क्षेत्र में रैली और जनसभाएं कर रहे हैं, रोड शो निकाल रहे हैं. उन्हें अपने चुनाव प्रचार में बेटे महाआर्यमन सिंधिया का साथ भी मिल रही है.

महाआर्यमन सिंधिया ने रविवार को अशोकनगर जिले में पिता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें महाआर्यमन महिलाओं के समूह के बीच बैठकर भजन और लोकगीत का आनंद उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं गीत गा रही हैं और महाआर्यमन तालियां बजा रहे हैं. उनका यह सहज अंदाज स्थानीय लोगों को बहुत भा रहा है. महाआर्यमन ने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान एक युवा संवाद कार्यक्रम में अपने दादा दिवंगत माधवराव सिंधिया को याद किया.

उन्होंने कहा, 'आज इस क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में उनकी पहचान है. मैं इस क्षेत्र में जहां कहीं भी जाता हूं,  लोग कहते हैं कि हमने आपके दादाजी के साथ कार्य किया है. हमारी कई पीढियां का इस क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक संबंध रहा है. हमने पारिवारिक संबंधों को हमेशा तरजीह दी है. हमारा परिवार इस क्षेत्र में विकास और प्रगति की सोच के साथ लगातार काम करते आ रहा है. खनियांधाना, पिछोर, गुना, अशोकनगर में चारों ओर सड़कों का जाल बिछ चुका है. एक समय इन क्षेत्रों में सड़कें नहीं हुआ करती थीं, लेकिन आज अच्छी और पक्की सड़के हैं.'

 

अशोकनगर की तीनों विधानसभा मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर में सिंधिया के बेटे ने युवाओं को साधने का काम शुरू कर दिया है. महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी में भजन कीर्तन करने के साथ समोसे तलते और छोटे दुकानदारों के साथ बातें करते हुए नजर आए.

वहीं. उन्होंने चंदेरी में एक बुनकर की दुकान पर पहुंचकर अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के लिए चंदेरी साड़ी खरीदी. पहले महाआर्यमन ने अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे को वीडियो कॉल पर साड़ी दिखाई और उसके बाद दुकानदार से मां की बात भी वीडियो कॉलिंग पर कराई. हालांकि, प्रियदर्शिनी ने साड़ी देखने के बाद महाआर्यमन को दुकानदार का विजिटिंग कार्ड लेकर आने के लिए कहा. प्रियदर्शिनी ने कहा कि साड़ी बाद में हम उनसे लेंगे.

महाआर्यमन ने कहा, 'मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें और जिस पर भी भरोसा हो, उसे वोट दें.' जब उनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रचार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए क्षेत्र में जाना उनके लिए पहली बार नहीं है और वह नियमित रूप से उन क्षेत्रों का दौरा करते हैं, चाहे चुनाव हों या नहीं. लेकिन अभी चुनाव का समय है इसलिए हम थोड़ा और जोश के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. लेकिन सामान्य तौर पर मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है, यह मेरा परिवार है और मैं हमेशा उनके बीच जाता हूं.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तब वह कांग्रेस में थे. सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा और केंद्र में मंत्री बनाया. इस बार बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है. गुना सीट पर तीसरे फेज में वोटिंग होनी है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को संपन्न होंगे. देश में सात चरणों में आम चुनाव संपन्न होंगे. नतीजे 4 जून को आएंगे.

 

About rishi pandit

Check Also

MP: दंडी आश्रम यौन शोषण मामला: माता-पिता ने FIR में लिखवाया- आचार्य राहुल बच्चों से कहता था मुझसे शादी कर लो..!

Madhya pradesh ujjain dandi ashram sexual abuse case parents wrote in the fir acharya rahul …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *