Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: मतदान कर अपना फर्ज निभायें, लोकतंत्र मजबूत बनायें


नैतिक मतदान करने मतदाताओं ने की मतदान केंद्रों की परिक्रमा


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। ताकि कोई भी मतदान से वंचित न रहे और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वीप गतिविधियों की कड़ी में शुक्रवार को शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सतना की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता स्लोगन के साथ और मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं द्वारा सभी आम नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन के बीच संदेश प्रसारित किया गया कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य एके पांडेय, एनएसएस प्रभारी क्रांति मिश्रा एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।
स्वीप गतिविधि अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय उचेहरा की छात्राओं द्वारा वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है, वोट फॉर इंडिया, मतदान कर अपना फर्ज निभायें-लोकतंत्र मजबूत बनायें, मतदान है जरुरी जैसे मतदाता जागरुकता का संदेश देने वाले स्लोगन की हांथों में मेंहदी रचाई गई। इसके साथ ही छात्राओं के बीच पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सतना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घरों के निमार्ण कार्य में लगे मजूदरों के बीच जाकर मतदान तिथि 26 अप्रैल को मतदान करने की जानकारी दी गई।
मैहर जिले में मतदाता जागरुक कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत रामनगर और अमरपाटन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान केंद्र की परिक्रमा कराकर लोकसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार स्व-समूह की महिला कार्यकताओं ने भी मतदान करने की शपथ ली।
आज का स्वीप कार्यक्रम
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत जारी स्वीप कैलेंडर के अनुसार 6 अप्रैल को आंगनवाड़ी केंद्रों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में मैहर के ग्राम सोनवाड़ी में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं, महिलाओं और युवा मतदाताओ को मोटिवेट करने कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्तां, रोजगार सहायक, सचिव, स्थानीय बीएलओ शामिल होंगे।

मैहर के मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक ने किया भ्रमण
लोकसभा क्षेत्र सतनाके लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार ने शुक्रवार को मैहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धतूरा, बेरमा के मतदान केंद्र क्रमांक 61, 62, 63, 64, भरोली के केंद्र क्रमांक 58 एवं अमदरा के केंद्र क्रमांक 32, 33 सहित क्षेत्र के क्रिटिकल, वर्नरेबल एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कन्या विद्यालय मैहर स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 97, 99, 100 का भ्रमण किया। उन्होंने केंद्रों की सफाई और विद्युत व्यवस्था सहित आयोग निर्देशों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। प्रेक्षक द्वारा डॉ कुमार ने मैहर भ्रमण के दौरान मैहर कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह एसडीएम अमरपाटन आरती यादव के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर चर्चा भी की। इस दौरान तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार, अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे, लाईजिनिंग आत्म प्रकाश चतुर्वेदी साथ रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *