Sunday , June 2 2024
Breaking News

अजहर ने कहा है कि हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सुविधाओं का स्तर अच्छा नहीं

नई दिल्ली
हैदराबाद में आज आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जाना है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। हालांकि मैच से पहले एक बड़ी शिकायत सामने आई है। इस मामले को उठाने वाला कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहर ने कहा है कि हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सुविधाओं का स्तर अच्छा नहीं है। इतना नहीं, उन्होंने मेंबर्स को टिकट न मिलने और पानी की सुविधा भी अच्छी न होने की शिकायत की है।

टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस सीजन हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान कई समस्याएं देखने को मिली हैं। अजहर ने लिखा है कि टॉयलेट की स्थिति खराब है। पानी की सुविधा भी सही ढंग से नहीं मिल रही है। इसके अलावा एचसीए की निगरानी में गलत ढंग से लोगों को एंट्री दी जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, सदस्यों को टिकट नहीं मिलने और टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग की बात भी अजहर ने कही है।

 कहा-CSK मैनेजमेंट को भी करना पड़ा संघर्ष
अपने समय में कलाइयों के जादूगर के नाम से मशहूर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे लिखा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट को भी संघर्ष करना पड़ा है। यहां तक कि उन्हें आज के मैच के पासेज भी नहीं मिले हैं। इसके अलावा बिलों का भुगतान नहीं होने के चलते बिजली कटौती भी हो रही है। अजहर ने लिखा है कि एचसीए की टॉप काउंसिल ने सुधार की बात कही थी, लेकिन सिर्फ मुसीबतें ही मिल रही हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर बदलाव कहां है?

 

About rishi pandit

Check Also

युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम में कौशल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं

न्यूयॉर्क अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *