Friday , May 17 2024
Breaking News

दिव्यांगता परीक्षण शिविर में 894 दिव्यांगो का हुआ पंजीयन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत गुरूवार को जनपद पंचायत मैहर में दिव्यांगता परीक्षण शिविर में 894 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। शिविर में 348 दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाये गये तथा 126 लाभार्थियों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। शिविर में विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी, एसडीएम सुरेश अग्रवाल, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जनकल्याण सौरभ सिंह, सीईओ जनपद पंचायत मैहर वेदमणि मिश्रा, एलिम्को जबलपुर की टीम सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

सामाजिक न्याय ने बताया कि 29 जनवरी को रामपुर बघेलान एवं 30 जनवरी को जनपद पंचायत उचेहरा में प्रात: 10 बजे से दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। आगामी शिविरों में जिले के मेडिकल बोर्ड की टीम भी उपस्थित रहेगी। जो शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य करेंगी।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *