Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Gmail को लेकर Google के नए नियम, क्या नहीं मानने पर बंद हो जाएगा अकाउंट, जाने सच्चाई

Google new rules about gmail:digi desk/BHN/ दुनियाभर में ख्यात सर्च इंजिन गूगल की सर्विस जीमेल के लिए हाल ही कुछ नए नियम जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में यह भी मैसेज वायरल हो रहा है कि अगर आपने व्हाट्सअप की तरह इन नियमों को नहीं माना तो आपका जीमेल अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। साथ ही वायरल मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि 25 जनवरी तक आपने नए नियमों को मानने की स्वीकृति नहीं दो तो आपका जीमेल अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई क्या है?

गूगल ने जारी की है नई गाइडलाइन

यह सच है कि हाल ही में गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए नए नियम जारी किए हैं, जिन्हें स्वीकार करना अनिवार्य है। लेकिन अगर आप इन नियमों को स्वीकार नहीं करते हैं तो आपका जीमेल अकाउंट बंद नहीं होगा। लेकिन इसके बाद आप Gmail की कुछ खास सर्विस जैसे स्मार्ट कंपोज, असिसटेंट रिमाइंडर और ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि Google की Gmail सर्विस के नए नियम केवल यूके के लिए होंगे। फिलहाल इन नियमों को भारत में लागू नहीं किया गया है।

जीमेल में बंद हो जाएंगे ये फीचर

  • – ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग फीचर- इसमें Gmail आपके Inbox के मैसेज को तीन कैटेगरी Primary, Social और Promotion में डिवाइड कर देता है।
  • – असिसटेंट रिमाइंडर – यह फीचर आपको अपने बिल अदा करने की डेट का रिमाइंडर देता है।
  • – स्मार्ट कंपोज – इस फीचर में यूजर्स को ईमेल कंपोज के दौरान स्पेलिंग करेक्ट करने और टाइपिंग में सुझाव देता है।

जीमेल यूजर्स के लिए नया अपडेट

Google ने कहा है कि हाल ही में उसकी तरफ से जीमेल यूजर्स के लिए एक अपडेट जारी किया गया है, जिससे यूजर के पास अपने पर्सनल डेटा और सपोर्ट पर कंट्रोल प्राप्त हो जाएगा। यूजर इससे यह तय कर सकेंगे कि अपने किस डेटा को Google के साथ साझा करना चाहते हैं और किसे नहीं। Google के नए नियम को एक्सेप्ट करने का पॉप-अप मैसेज उस वक्त मिलेगा, जब आप Gmail को ओपन करेंगे।

Google की तरफ से इससे पहले यूजर्स को आगाह किया गया था कि अगर वह नए नियम को फॉलो नहीं करते हैं तो उनके Gmail, Google Photos और Google Drive कंटेंट को Delete किया जा सकता है। गौरतलब है कि Google की तरफ से नई स्टोरेज पॉलिसी को अगले साल लागू किया जा सकता है। जीमेल यूजर्स भी गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *