Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड का देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट, सरकार ने लॉन्च किया मोबाइल एप

Republic Day 2021:digi desk/BHN/ देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह को इस जानलेवा महामारी ने फीका कर दिया था। लेकिन गणतंत्र दिवस के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है। भारत सरकार ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस एप की सहायता से लोग घर बैठे रिपब्लिक डे परेड का लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस एप को लॉन्च किया है। इसमें न केवल ऑर्डर ऑफ मार्च, प्रदर्शनों का सीधा प्रसारण साथ ही रूट मैप और पार्किंग का लाइव अपडेट भी देगा। सरकार ने एप को Republic Day Parade 2021 नाम दिया है। यूजर्स इसे प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन ने 26 जनवरी को आने वाले मार्गों के बारे में पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं किसानों की ट्रैक्टर परेड पर पुलिस विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को राजधानी में तीन मार्गों की अनुमति है, लेकिन शर्त है कि आधिकारिक परेड के पूरा होने के बाद ही शुरू करेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

सुरक्षा : रेलवे अगले 5 वर्षों में 44,000 किलोमीटर के ट्रैक पर कवच सिस्टम लगाएगा

 नई दिल्ली भारतीय रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से कवच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *