Friday , May 17 2024
Breaking News

Road accdient:ट्रक की चपेट में आकर बाइक में सवार महिला की मौत

Road accdient:अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/  रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलकोना में शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। कोयला लेकर जा रहे ट्रक के चालक ने ओवरटेक के दौरान बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक के बीच में बैठी महिला की साड़ी ट्रक में फंस गयी और महिला ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसकी अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। यह घटना दोपहर 2.35 की है। मृतका का नाम अनीता पति सीता राम केवट 38 वर्ष निवासी फुलवारी टोला है। घटना में मृतका की बड़ी बहन रीता केवट 40 वर्ष और रीता का बेटा राजा केवट 23 वर्ष घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

ऐसे हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपनी बहन के साथ मायका ग्राम रेऊंदा जा रही थी। झिरिया से बरतराई जाने वाले रास्ते में ग्राम फुलकोना में छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर से कोयला लेकर तीन हाईवा ट्रक रायपुर सीजी जा रहे थे। घटना कारित करने वाला ट्रक दो अन्य ट्रक के पीछे चल रहा था। बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में भी थे जो कि लहराते हुए गाड़ी चला रहे थे और आगे बढ़ने की होड़ में भी थे। बाइक में तीनों जब फुलकोना पहुंचे तब ट्रक क्रमांक सीजी 29 एसी 4845 का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए आगे जा रहे बाइक क्रमांक एमपी 65 एमडी 0901 को टक्कर मारी तभी बाइक के बीच में बैठी अनीता केवट के साड़ी का हिस्सा ट्रक के किसी हिस्से में फंस गया। लहरा कर बाइक दूसरी तरफ गिरी और अनीता झटके के साथ ट्रक से टकराई जिससे उसका एक हाथ और पैर टूट गया। घटना में गनीमत बात यह थी कि मृतका की बड़ी बहन और उनका बेटा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने कुछ देर ही उपचार किया उसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। रामनगर पुलिस मामले में ट्रक को जब्त किया और चालक को हिरासत में लेकर विवेचना कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *