सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिला अंतर्गत बकायादारों से स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की बकाया (आरआरसी) राशि से संबंधित प्रकरणों में वसूली के लिए 25 बड़े बकायादारों को कई सूचना पत्र एवं कुर्की वारंट जारी करने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं की गई है।
जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह ने सभी 25 बकायादारों को 15 दिवस के भीतर (शीर्ष-0032 स्टाम्प एवं पंजीयन) ऑनलाइन ’’सम्पदा’’ के माध्यम से जमा कर रसीद की प्रति जिला पंजीयक कार्यालय कलेक्ट्रेट सतना में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में संबंधित बकाया दारों की चल एवं अचल संपत्ति कुर्क कर वसूली की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 से भारतीय स्टाम्प अधिनियम-1899 की धारा 40 में संशोधन उपरांत लिखित में उचित शुल्क नहीं चुकाये जाने पर शुल्क की कमी वाले भाग पर प्रतिमाह 2 प्रतिशत के बराबर शस्ति बसूलने का प्रावधान किया गया है। बकायादारों को कलेक्टर आफ स्टाम्प के यहां भेजे गए प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करा लेने की सलाह दी गई है। ताकि पक्षकार अनावश्यक रूप से शास्ति से बच सकें।
जिला पंजीयक द्वारा जारी बड़े बकायादारों की सूची के अनुसार रीवा रोड सतना के शंकर लाल कनौजिया पर 2 लाख 62 हजार, बम्हनगवां के कौशलेन्द्र प्रताप सिंह पर 6 लाख 13 हजार 667, खूंथी के ताज मोहम्मद पर 7 लाख 55 हजार 226, जयप्रकाश एशोसिएट जेपी नगर रीवा पर 2 करोड़ 44 लाख 57 हजार 462 और 2 करोड़ 14 लाख 38 हजार 712, डेलौरा के बृजेश कुमार तिवारी पर एक लाख 39 हजार 918, एमपी नगर निवासी अवनीस सोनी पर 61 हजार 800, कृष्णानगर के सुनील केसरवानी पर 67 हजार 312 रूपये, नागौद, कोठी, इलाहाबाद के संजय त्रिपाठी पर 41679, कटरा मोहल्ला उचेहरा के राजा भइया कोल पर 3 लाख 13 हजार 700, पन्ना रोड पतेरी के अखिलेश सिंह पर 3 लाख 53 हजार 375, स्वामी चौराहा मुख्त्यारगंज निवासी शालिनी अग्रहरि पर 3 लाख 94 हजार 455, प्रणामी मंदिर रोड सतना निवासी हीरालाल मिश्रा पर 2 लाख 25 हजार, बिहारी चौक निवासी सरवर हुसैन पर 2 लाख 64 हजार 662, महावीर मार्ग के विपिन चौरसिया पर 5 लाख 38 हजार 890, सिंहपुर की चंपा देवी उर्मलिया पर 9 लाख 11 हजार 763, प्रतापपुर की रीतू गुप्ता पर 4 लाख 46 हजार 781, बुढ़ार शहडोल निवासी हर्षवर्धन सिंघानिया पर 7 लाख 16 हजार 813, सराय मोहल्ला मैहर के लक्ष्मी नारायण सोनी पर 47 लाख 43 हजार 807, प्रेम नगर निवासी रामनिवास शर्मा 1 लाख 26 हजार 518, कोठरा निवासी योगेश सिंह पर 4 लाख 69 हजार 454 रुपए और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैहर के दिनेश मिश्रा पर 2 लाख 90 हजार 586 रुपए बकाया है।
